यूपी में दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब ये लोग पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने लगे हैं. मामला लखनऊ का है, जहां महज सिगरेट पीने से रोकने पर दबंगों ने दारोगा पर ही हमला बोल दिया. हमले के दौरान आरोपियों ने दारोगा को लात घूंसे भी मारे. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनो के खिलाफ गंभीर मामलों में केस दर्ज किया गया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके की लेखराज चौकी के प्रभारी गुड्डू प्रसाद रविवार रात ड्यूटी पर थे. इसी बीच चेकिंग के दौरान उन्होंने एक जगह खड़े आधा दर्जन युवकों को सिगरेट पीने से मना किया. यह बात युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पुलिस सब-इंस्पेक्टर से बहस शुरू कर दी और फिर उन पर हमला बोल दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद थे कि हमलावर युवकों ने दारोगा को लात, घूसे और थप्पड़ भी मारे. दारोगा की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौके से दो आरोपियों निर्भय तिवारी और दक्ष जोशी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दूसरे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.