कहते है क्रिकेट पूरी तरह अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता. और ऐसा ही कुछ देखने को मिला बैंकाक में चल रहे थाईलैंड महिला टी-20 स्मैश टूर्नामेंट में जहां कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बन गए जो शायद ही कोई खिलाड़ी या टीम अपने नाम पर दर्ज करना चाहेगी. दरअसल थाईलैंड महिला टी-20 स्मैश टूर्नामेंट में यूएई और चीन के मध्य खेले गए मैच में चीन की टीम केवल 14 रन पर ही सिमट गई और अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा गई.
Also Read: Under 19 के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल होंगे न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए. जवाब में चीन की टीम मात्र 14 रनों पर ढेर हो गई. यूएई की गेंदबाजों के आगे चीन को कोई भी बल्लेबाज नहीं ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले वापस लौट गएं. इस मैच में चीन को 189 रनों की पराजय झेलनी पड़ी जो अब तक की सबसे बड़ी हार है टी-20 के लिहाज से.
Also Read: काले जादू के डर से अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैरिस सोहेल
UAE ने बनाया सर्वाधिक स्कोर
इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 3 विकेट खोकर 203 रनों का लक्ष्य चीन को दिया था जो यूएई का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर भी है. इस टूर्नामेंट की बात करें तो इस सीरीज में यूएई, नेपाल, भूटान और इंडोनेशिया जैसी टीमें अपना जलवा बिखेर रही हैं और टी-20 महिला वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए खेल रही हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































