यूपी विधानसभा के इतिहास में सबसे ज्यादा चार बार मुख्यमंत्री और बहन जी के नाम से लोकप्रिय बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती एक सख्त शासक और आयरन लेडी के तौर पर जानी जाती रहीं हैं. इसी सख्ती की वजह से उनके कार्यकाल में जहां कानून का राज स्थापित करने के लिए उनकी तारीफ होती रही है तो वहीं कई राजनीतिक आलोचक उन्हें ‘तानाशाह’ भी बताते रहे हैं.
मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की सीएम रहीं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. लेकिन शादी न करने की इसकी क्या वजह थी. इसके बारे में जानकारी करते हैं. कांशीराम ने बसपा पार्टी की स्थापना की थी. और अपनी प्रिय शिष्या मायावती को अपने बाद इसका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. मायावती आईएएस की तैयारी कर रही थी. तब कांशीराम जी ने इन्हें राजनीती में लाये थे. मायावती जो बहनजी के नाम से भी जानी जाती हैं. मायावती सिविल सेवा में जाना चाहती थीं और डीएम बनना उनका एक ख्वाब था.
कांशीराम ने एक भाषण के बाद मायावती को अपने साथ राजनीति में लाये थे. कांशीराम ने साल 2001 में जब मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. कांशीराम का मायावती के प्रति लगाव हमेशा से ही लोगों और राजनीति के गलियारों में गपशप का विषय रहा है. विरोधियों ने तो हमेशा ही कांशीराम और मायावती के बीच नाजायाज संबंध होने के अनेक आरोप तक लगाया था. हालांकि इस बारे में दोनों ही नेताओं ने कभी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं समझी थी. मायावती ने शादी क्यों नहीं की. इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद एक टीवी इंटरव्यू में दिया था.
तो इसलिए नहीं की शादी
वर्तमान के कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला जी पहले पत्रकार थे. उन्होंने टीवी के लिए मायावती का एक इंटरव्यू लिया था और उस इंटरव्यू में उनसे पूछा था कि वो जीवन भर कुंआरी क्यों रहीं. तो मायावती ने इंटरव्यू में उस वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मैं दलितों के उत्थान के लिए काम करना चाहती थी. अगर मैं शादी कर लेती तो घर-गृहस्थी में इतनी उलझकर रह जाती कि मेरा जो लक्ष्य है दलितों की दशा को सुधारने का, वो कभी भी पूरा नहीं हो सकता था. दूसरा उनका कहना था कि वो शादी को जरूरी मानती ही नहीं हैं. इसी वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की. राजनीति में हमेशा ही चर्चा रही कि मायावती दिल ही दिल में कांशीराम की न सिर्फ इज्जत करती थीं बल्कि उनकी ही वजह से उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया था.
Also Read: OPINION: बहुत कुछ कहता है कद कुर्सियों का..
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































