अयोध्या में अपशब्द लिखे कागजों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास, SSP बोले- आरोपियों के खिलाफ होगी गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई

आज कल पूरे देश में मंदिर और मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकरों को लेकर काफी विवाद चल रहा है. जिसके चलते यूपी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि प्रदेश का माहौल सही रखे. पर कई जगह कुछ अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मामला राम नगरी अयोध्या का है, जहां, दो मस्जिद व एक जगह सड़क पर अपशब्द लिखे कागज फेंके गए. इसमें एक गैर समुदाय के पवित्र ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और कहा कि जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मस्जिद कमेटी ने दी तहरीर

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के टाटशाह मस्जिद कमेटी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है टाटशाह मस्जिद और घोसियाना व कश्मीरी मोहल्ला क्षेत्र में मस्जिदों के पास आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं. इसके अलावा एक कागज पर आपत्तिनजक शब्दों में लिखा पाया गया है. कमेटी ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

सूचना मिलने पर कमिश्नर नवदीप रिणवा, आईजी केपी सिंह, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे शहर में भ्रमण के लिए और टाटशाह मस्जिद के इमाम से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिया. जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया गया कि जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने दी जानकारी

अयोध्या जिले के एसएसपी ने बताया कि सड़क पर आपत्तिजनक शब्द लिखे कागज़ फेंके गए थे. जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस हरकत में आई. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की कोशिश थी कि अयोध्या का अमन चैन बिगाड़ा जाए. लेकिन हमने तत्काल धर्मगुरुओं से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )