आज कल पूरे देश में मंदिर और मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकरों को लेकर काफी विवाद चल रहा है. जिसके चलते ये आदेश जारी किये गये है कि, किसी कोई भी धार्मिक यात्रा या आयोजन के लिए डीएम और एसएसपी की अनुमति ली जाए. मेरठ में इसी अनुमति लेने के दौरान बीजेपी नेता और इंस्पेक्टर के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में भाजपा नेता अपनी ही सरकार में अपने मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते दिखाई दे रही हैं. भाजपा नेता मोबाइल पर थानाध्यक्ष को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वे कैसे माता का जागरण रोकने की कोशिश कर सकते हैं. जबकि मोबाइल पर थानाध्यक्ष साफ कह रहे हैं कि ये शासन का आदेश है,आप डीएम या एसएसपी के यहां से आदेश की कापी ले आए तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हाशिमपुरा में जागरण को लेकर मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. दरअसल, दो मई की रात देवी जागरण कराने को लेकर स्थानीय भाजपा नेता दीपक शर्मा और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच जमकर हुई बहस का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर का कहना था कि वह हाइवे पर जागरण का कार्यक्रम उस दिन नहीं होने देंगे. उस दिन चांद रात या ईद पड़ सकती है भाजपा नेता दीपक खुलेआम मोबाइल पर थानाध्यक्ष को जागरण रोकने की चेतावनी देते हैं और कहते हैं कि देखते हैं कैसे जागरण करने से रोकते हैं. इस बारे में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना था कि ऊपर से आदेश हैं कि बिना लिखित अनुमति के कोई भी धार्मिक आयोजन या धार्मिक यात्रा की अनुमति ना दी जाए. आईये आपको भी दोनों की बातचीत के अंश के बारे में बताते हैं.
(Audio Part-1)
इंस्पेक्टर : हाइवे पर रमजान में देवी जागरण नहीं होने दूंगाBJP नेता : रमजान, मस्जिद और उनके त्यौहारों से हमारा कार्यक्रम नहीं रुकेगा। मुसलमानों से तुम डरते होंगे, हम नहीं।
UP के मेरठ में सिविल लाइन इंस्पेक्टर और BJP महामंत्री दीपक शर्मा की बातचीत। pic.twitter.com/3GyB8a4E2q
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) April 26, 2022
बातचीत के अंश
पुलिस इंस्पेक्टर – “पिछले साल की अनुमति है तो रमजान के बाद जागरण करवा दूंगा.”
इस पर भाजपा नेता ने कहा कि “जागरण परंपरागत रूप से हो रहा है, उसे हम टाल नहीं सकते हैं.”
इंस्पेक्टर बोले “आपके कहने पर दंगा करा दूंगा क्या?..मेन रोड पर कतई नहीं होने दूंगा.”
इस पर भाजपा नेता बोले- “जितनी ताकत हो लगा लेना. आपके वश की हो तो रोक लेना जागरण.”
इंस्पेक्टर ने कहा “हां! रोक लूंगा.” भाजपा नेता ने कहा कि “तुम्हारी जितनी ताकत हो लगा लेना…, जागरण होकर रहेगा. ”
इंस्पेक्टर ने भी चेतावनी दी कि “तुम कर लेना जाओ. हम नहीं करने देंगे.”
भाजपा नेता ने कहा कि हम भी देख लेंगे. कहा कि “मुसलमानों के हिसाब से हम अपनी देवी जी का जागरण नहीं बंद करेंगे.”
(Audio Part-2)
BJP नेता : योगीजी की सरकार में, भाजपा के शासन में, मुसलमानों के डर से जागरण नहीं रुकेगा कोतवाल साहबइंस्पेक्टर : शर्मा जी मैं रोकने के लिए ही हूं
UP में मेरठ के हाशिमपुरा इलाके में 2 मई को देवी जागरण प्रस्तावित है। इसकी परमिशन को लेकर बहस हो रही है। pic.twitter.com/VWIJ4YNycR
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) April 26, 2022
इंस्पेक्टर ने कहा कि “मिश्रित आबादी है, वहां रमजान के दौरान कतई नहीं होने देंगे. कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलता है.”
भाजपा नेता ने कहा कि संविधान के हिसाब से परंपरागत प्रोग्राम है, कोई नई परंपरा नहीं शुरू की गई है. कहा कि “कोतवाल साहब तुममे जितना जोर हो लगा लेना और हम भी अपना जोर लगाएंगे.” “बुलडोजर लेकर आना, जितने भी वहां 10-20 हिंदू हो ढहा देना सबको. तुम चाहते हो कि इस देश से हिंदू निकल जाएं, पलायन कर जाएं.” योगी जी की सरकार में देवी जागरण करने से रोका जाए यह संभव नहीं है. हर हाल में जागरण करके रहूंगा.
Also Read: योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में लगी है BJP