उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में यूपी एटीएस (UP ATS) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यूपी एटीएस ने देवबंद (Deoband) के मशहूर मदरसे के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी बताया जा रहा है। आरोप है कि वह फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए 2015 से देवबंद में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की देर रात एटीएस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
संदिग्ध के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सहारनपुर के देवबंद स्थित मशहूर मदरसे का है। बताया जा रहा है कि देर रात को यूपी एटीएस टीम को एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक की सूचना मिली थी। टीम ने देर रात को कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।
युवक का नाम तलहा तारुलकदार बिन फारुख निवासी बांग्लादेश बताया जा रहा है। तलाह काफी समय से देवबंद के मशहूर मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। एटीएस ने उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, करेंसी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
संदिग्ध का पाकिस्तानी कनेक्शन
यही नहीं, आरोपी छात्र के पास से जिहादी वीडियो और सहारनपुर व मेघालय के भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान से ट्रेनिंग भी ले रखी है। एटीएस की टीम ने संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को देवबंद थाने को सौंप दिया है। जहां पर युवक से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी देवबंद डीपी तिवारी ने बताया कि एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।