Video: चहल ने विराट से पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप ‘चहल टीवी’ पर आएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छे खेल के साथ अच्छे एंटरमेंट के लिए भी जाना जाता है, जिसकी झलक ग्राउंड के अंदर वा बाहर दोनों जगह देखने को मिलती है. ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच यजुवेंद्र चहल भले ही न खेले हो, लेकिन पर्दे के पीछे वो टीम के एंटरमेंट का कोई मौका नहीं छोड़ते. वनडे सीरीज के दौरान चहल अपना चहल टीवी का टॉक शो लेकर आए हैं जिसमें वह साथी खिलाड़ियों से बात करते दिखते हैं. एडिलेड वनडे के बाद चहल ने इसी शो के लिए विराट से बात की जिसका एक हिस्सा बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वह चहल की तारीफ करते दिख रहे हैं.


चहल अपने इस शो में साथी खिलाड़ियों से हंसी-मजाक करते हुए सवाल पूछते है. विराट ने चहल से बात करते हुए कहा कि, ‘चहल टीवी’ पर उनके लिए आना गर्व की बात है. दरअसल चहल ने विराट से पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप ‘चहल टीवी’ पर कभी आएंगे? विराट भी बड़े हाजिर जवाबी निकले. उन्होंने कहा, ’39वां शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच बनने से ज़्यादा बड़ी गर्व कि बात है कि मैं चहल टीवी पर आपके साथ हूं.’


Also Read: भारतीय फुटबॉल टीम को चीयर करना फैंस को पड़ा महंगा, शेख ने किया पिंजड़े में बंद, वीडियो वायरल


‘चहल टीवी’ पर आना है तो बनाना होगा 100


विराट ने आगे कहा, ‘देखिए भाई चहल टीवी पर आना है तो ऐसे ही परफॉरमेंस आपको देनी होगी. नहीं तो कई चांस नहीं है. जो सौ नहीं बनाता है या पांच विकेट नहीं लेता है वो चहल टीवी पर नहीं आता है. पिछली बार रोहित आया था. इस बार मैं आया हूं. आपको स्टैंडर्ड पता है चैनल का. आपने अगर सौ नहीं बनाया या पांच विकेट नहीं लिया तो ये भाई साहब टाइम नहीं देते’. बरहाल तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच भारत ने बड़े ही रोमांचक तरीके से जीत कर सीरीज में 1.1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )