विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश छोड़ने की बात कहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का अब मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है। राणा ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की उस तस्वीर को ट्वीट किया है, जिसमें वह अपनी मां के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। यही नहीं, मुनव्वर राणा इस तस्वीर के साथ एक शेर भी लिखा है।
मुनव्वर राणा ने तारीफ में लिखा शेर
शायर मुनव्वर राना ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मां के साथ फोटो शेयर कर ट्वीट करते हुए लिखा- मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं। मां पर अपनी शायरी के लिए मशहूर शायर मुनव्वर राना ने इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के मां प्रेम पर भी शायरी लिखी थी। मुनव्वर राना ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अपनी माताजी से मुलाकात की तस्वीरों के साथ इस शायरी को लिखकर बड़ा संदेश दिया है।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun,
Maa se iss tarha lipat jaaun ki bachcha ho jaaun.#MunawwarRana pic.twitter.com/t3q6aMe3H4— Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2022
इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी और सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मुनव्वर राणा ने ऐलान किया था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम बने तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। लेकिन अब मुख्यमंत्री को लेकर उनकी इस शायरी के अलग-अलग मायने और मतलब निकाली जा रहे हैं।
मुनव्वर राणा की ट्विटर यूजर्स ने की खिंचाई
कुछ ट्वीटर यूजर्स का कहना है कि एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मख्खनबाजी भी एक कला है। राणा जैसे कलाकार अपनी खीज मिटाने के लिए गाहे बगाहे पेश करते रहते हैं…वैसे डर कम हुआ या नहीं.. !! वहीं, एक कीर्ति तिवारी नामक यूजर ने लिखा कि यह इसका पुराना खेल है। ऐसी ही मक्खन बाजी में इसने सोनिया गांधी के लिए भी 2 बीघा लंबा शायरी लिखा है, जिसमे उस डायन को किसी देवी से कम नहीं दिखाया है।
मख्खनबाजी भी एक कला है 😊 राणा जैसे कलाकार अपनी खीज मिटाने के लिए गाहे बगाहे पेश करते रहते हैं..वैसे डर कम हुआ या नहीं.. !!
— द्विवेदी.(जटायु)..🇮🇳..🚩!! (@dwivedi_in) May 5, 2022
बता दें कि सीएम योगी तीन मई से उत्तराखंड के तीन दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में पहुंचकर मां से मुलाकात की। मां से मिलते अपनी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की तो वह वायरल हो गई। इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए मुनव्वर राना ने शेर लिखा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )