एमएक्स प्लेयर पर आने वाला एकता कपूर का शो टीआरपी का मामले में काफी धमाल मचा रहा है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ विवादित होता रहता है. इस शो की होस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत है. आज इस शो का फिनाले है जिसका शो के फैंस को काफी इंतेजार है. सायशा के एलिमिनेशन के साथ प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, अंजलि अरोड़ा, आजमा फलाह और पायल रोहतगी अब शो के बचे हैं. इन सबके बीच ट्रॉफी जीतने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब देखने वाली बाद होगी कि ये शो कौन जीतता है.
ये हैं शो के फाइनलिस्ट
जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर के शो लॉकअप का 7 मई यानी कि आज ग्रैंड फिनाले है. जिसे खुद कंगना रनौत होस्ट करेंगी और फिनाले के विनर की घोषणा भी करेंगी. साथ ही शो में पूर्व कंटेस्टेंट भी हिस्सा लेंगे. फिलहाल लॉक अप में मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फल्लाह, प्रिंस नरूला, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे टॉप 7 में बने हुए हैं.
लॉकअप’ के सबसे पहले फाइनलिस्ट शिवम शर्मा बने थे. जिन्होंने एरेना टास्क में बाकी कैदियों को हराते हुए अपने सिर पर यह ताज सजाया था. मुनव्वर फारुखी के रूप में ‘लॉकअप’ को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिला था.वहीं शो के तीसरे फाइनलिस्ट प्रिंस नरुला बने. जबकि आजमा फल्लाह शो की चौथी, अंजली अरोड़ा पांचवीं और पायल रोहतगी छठी फाइनलिस्ट बनी. इन सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कड़ी मेहनत से शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
Thank you for all your pyaar and get ready for a night full of badass atyaachaar! 😎
Catch the #LockUpp Badass Finale tonight at 10:30 pm. pic.twitter.com/BsmQKJTrs8
— ALTBalaji (@altbalaji) May 7, 2022
फाइनल विनर को मिलेगा यह तोहफा
शो के ग्रैंड फिनाले अब कुछ ही घंटे रह गए हैं. 7 मई को लॉकअप का विनर चुना जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो, शो के विजेता को 25 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी और वह एक शानदार कार से घर जा सकता है. इसके अलावा एकता कपूर अपने अगले शो में विनर को लीड रोल दे सकती हैं. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.