Video: बीजेपी विधायक बोलीं- मायावती न तो नर लगती हैं, न ही नारी, ये तो किन्नर से भी बदतर हैं, भड़की बीएसपी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक साधना सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया है। साधना सिंह ने मायावती के बारे में कहा कि वह ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं. साधना सिंह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी महिला तो किन्नरों से भी बदतर हैं.


Also Read: जिसने बाप को दिया धोखा उस पर कैसे करे भरोसा: शिवपाल सिंह यादव


साधना सिंह जिस समय मंच से बोल रही थीं उस समय भाजपा नेता पंकज सिंह भी मंच पर मौजूद थे. साधना सिंह ने मंच से कहा, “हमको तो यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला में लगती हैं न जेंट्स में लगती हैं. इनको तो अपना सम्मान ही नहीं समझ मे आता है. जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ. आज की इस महिला का सब कुछ लुट गया, उसके बाद भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया. ऐसी महिला नाम लेने वाली मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं.”


Also Read: ममता के मंच पर अखिलेश का तंज, बोले- नये प्रधानमंत्री के आने से नये साल का जश्न होगा दोगुना


उन्होंने कहा कि “जो महिला नारी जात पर कलंक है. जिस महिला का आबरू लुटते समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही बचाया था. वह महिला सुख सुविधा के लिए अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपने अपमान को पी लिया. महिला अगर सत्ता के लिए अपने अपमान को सहन करते हैं वह महिला के नाम पर कलंक की तरह है. इस नाते की हम लोगों को वो महिला कहने में भी संकोच होता है कि वो तो किन्नर से भी ज्यादे बदतर हैं.”


Also Read: अगर तुम्हें एसडीएम बनना है तो भाजपा को जिताओ: जिला कलेक्टर, व्हाट्सएप चैट वायरल


दूसरी ओर बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं. एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए.’



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )