Video: कल तक टूटे स्कूटर पर चलने वाले राम गोपाल यादव आज 2 करोड़ की गाड़ी पर कैसे चल रहे, कहाँ चोरी की है बताएं: सपा विधायक

फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव ने मंगलवार को ‘पोल खोल सम्मेलन’ कर समाजवादी पार्टी के के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सपा महासचिव पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के अपमान का आरोप लगाया.


राम गोपाल यादव पर हमला बोते हुए हरिओम यादव ने कहा कि जिनके घर में सन 90 में झोपड़ी तक नहीं थी उनके 18 बंगले नोएडा,गाजियाबाद में कहाँ से आ गए. कल टूटी चप्पले पहनते थे, टूटे स्कूटर पर चलते थे वो आज 2-2 करोड़ की गाडियों पर चल रहे हैं. तो हिसाब दो कहाँ से लाये हो और कहाँ से चोरी की है.


सपा विधायक ने रामगोपाल पर हमलावर होते हुए कहा कि इनके पुत्र अक्षय यादव के सांसदी जीतेने के बाद जिले में अबैध शराब की गाड़ियाँ उतर रही हैं और यह सब कारोबार सिरसागंज के बीजेपी के एक पूर्व मंत्री के साथ में धड़ल्ले से चल रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि इन दोनों पिता पुत्र के कमीशन के चक्कर में ही जेडा झाल की परियोजना अधर में अटकी पड़ी है.


यादव सिंह का 1100 करोड़ रुपया इन दोनों पिता पुत्र के पास है, सीबीआई की जसंच से बचने के लिए ही प्रोफ़ेसर भाजपा के कुछ लोगों से मिले हुए हैं. हरिओम यादव ने कहा कि वो गरीबों के साथ शोषण करने वालों के खिलाफ सीना तानकर खड़े हुए हैं.


देखिये हरिओम यादव का वीडियो


हरिओम यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा, हरिओम ने कहा कि असली समाजवादी नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं. अखिलेश ने बसपा से गठबंधन कर समाजवाद को खत्म कर दिया है. समाजवादी चाहते हैं कि मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया जाए, लेकिन अखिलेश ने गठबंधन कर मायावती को प्रधानमंत्री मान लिया है.


Also Read: शिवपाल बोले- अखिलेश-मायावती दोनों धोखेबाज हैं, एक ने पिता और दूसरे ने भाई को दिया धोखा, BJP को हम ही हराएंगे




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
(