आज कल के समय में लोग अपने फोन को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा मानते हैं. चाहे युवा हो या कोई ज्यादा उम्र का व्यक्ति…हर कोई अपने मोबाइल का हर एक फीचर जानना चाहता है. भले ही आपको अच्छे से फोन चलाना आता हो पर ये बात भी सच है कि फोन सालों से इस्तेमाल करने के बाद भी हमें उसे सभी फीचर्स का नहीं पता होगा. जी हां फोन में ऐसे कई सारे फंक्शन और फीचर होते हैं जिन्हें न तो हमने इस्तेमाल किया होता है, और न ही कभी इस्तेमाल किया होता है. कुछ इंट्रेस्टिंग फीचर के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं…
बेहद इंट्रेस्टिंग हैं ये फीचर
Menu: फोन में तीन लाइन की तरह एक आइकन दिखाई देता है. तो जब भी आप अपने फोन में तीन लाइन का आइकन देखें तो उसपर टैप करके आप Menu पर जा सकते हैं.
Mic: आपके एंड्रॉयड फोन में आपको माइक्रोफोन आइकन मिलता है, जिसपर टैप करके आप अपने फोन पर कई काम कर सकते हैं, वीडियो सर्च कर सकते हैं, मौसम का हाल ले सकते हैं, या किसी ऐप को भी खोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Mobila Data: फोन में मोबाइल डेटा भी एक ऐस आइकन है, जिसे ज़्यादातर लोगों को पता होगा. इससे जब भी आपके फोन में सर्विस प्रोवाइडर का नेटवर्क होगा, औप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.
Share: एंड्रॉयड फोन पर एक शेयर का आइकन होता है, जो कि तीन डॉट जुड़ा हुआ दिखाई देता है. इस शेयर के आइकन पर टैप करने पर आप फोटो, वीडियो और वेबसाइट किसी से भी शेयर कर सकेंगे.
Camera: फोन में मौजूद कैमरा आइकन देखने में कैमरे की तरह ही होता है. अपने फोन का कैमरा खोलने के लिए उस पर टैप करें, जिससे आप फोटो क्लिक करने के साथ-साथ वीडियो शूट भी कर सकते हैं.
WiFi: वाइफाई के आइकन को हम से ज़्यादातर लोग जानते होंगे. इसे कनेक्ट करके आप वायरलेस के तहत अपने घर, ऑफिस, और किसी भी पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं.
Also Read : अब खांसी और खर्राटों पर भी नजर रखेगा आपका स्मार्टफोन, Google ला रहा शानदार फीचर