कानपुर : प्रेमिका को दगा देकर सिपाही ने किसी और से की शादी, भाई के साथ मिलकर युवती ने उतारा मौत के घाट

हाल ही में कानपुर के बिल्हौर में एक सिपाही की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. दरअसल, सिपाही का लहुलूहान शव उसी के कमरे पर मिला था. सिपाही की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. सिपाही की हत्या के बाद पुलिस की कई टीमे मामले की जांच में जुटीं और 24 घंटे के भीतर सिपाही की हत्या का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बिहार के सीवान से महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके फरार दो अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है. इसके अलावा जिस चापड़ से सिपाही का गला काटा गया उसे भी पुलिस बरामद करने में लगी हुई है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के पोस्ट पाढ़म गांव दयापुर में रहने वाले देश दीपक (30) उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात थे. देश दीपक 2019 से कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने में तैनात थे. सिपाही ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर ब्रम्हनगर कस्बे में किराए के कमरे में रहता था. ड्यूटी खत्म होने के बाद बुधवार शाम दीपक अपने रूम में आ गया था. गुरूवार सुबह देश दीपक का फोन स्वीच ऑफ जा रहा था.  थाने से कुछ सिपाही देश दीपक के कमरे में पहुंचे तो, उन्होने देखा कि बाहर से कमरे में ताला लगा हुआ है. इसपर उन्हे शक हुआ, तो अदंर झांक कर देखा कि पंखा चल रहा था, और सिपाही का रक्तरजिंत शव बेड पर पड़ा हुआ था.

दो अन्य लोगों की तलाश जारी

इस पूरी घटना के खुलासे के लिए छह टीमों को लगाया गया. सीडीआर और सर्विलांस से पता चला कि सीवान की एक युवती से सिपाही देश दीपक की काफी बातचीत होती थी. कत्ल की रात युवती की लोकेशन भी बिल्हौर पाई गई. पुलिस की सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीम गुरुवार को ही सीवान (बिहार) के लिए रवाना हो गई. वहां पुलिस ने लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

खबरों की मानें तो सिपाही की फेसबुक के जरिए लालसा से दोस्ती हुई थी. उसके बाद से लालसा का बिल्हौर आना जाना शुरू हो गया. मृतक देश दीपक की प्रेमिका लालसा उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन वह उसे शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा, और शादी की बात को टालता रहा, आखिर में सिपाही ने कहीं और विवाह कर लिया. मृतक सिपाही की प्रेमिका को यह बात नगवार गुजरी, और फिर लालसा ने उसे सबक सिखाने का मन बना लिया और मौके की तलाश शुरू कर दी. मौका मिलते ही लालसा ने सिपाही से बदला ले लिया.

Also Read : कानपुर: सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )