उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जो कि सुनने में काफी ज्यादा अजीबो-गरीब है. सीतापुर के निवासी और राजा टोडरमल संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष संजय पुरी ने पीएम मोदी को ईमेल के जरिए एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी द्वारा सीतापुर सांसद राजेश वर्मा से राजस्व के जनक राजा टोडरमल के नाम पर डाक टिकट जारी कराने की बात कही गई थी. जिस पर उन्होंने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया था और इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय की मुहर भी लगी थी. जिसके बाद सीतापुर में हुए ब्रॉडगेज रेल लाइन के उद्घाटन के अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने संजय पुरी से सरकारी कोष में 5 लाख रुपये जमा कराने की बात कही. लेकिन, संजय पुरी अब उस डाक टिकट के नाम पर अपनी किडनी बेचने को तैयार है.
Also Read: सीएम योगी का बड़ा फैसला, सामूहिक विवाह योजना में अब 35 की जगह 51 हजार रुपये देगी सरकार
पीएम से मांगी किडनी बेचने की इजाजत
राजा टोडरमल संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष संजय पुरी ने 5 लाख रुपये जुटाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी किडनी बेचने की इजाजत मांगी है. उन्होंने पीएम मोदी से यह भी कहा है कि हो सके तो खरीददार की भी व्यवस्था कर दें. ताकि 5 लाख रुपये का इंतजाम जल्द से जल्द हो सके. यही नहीं संजय पुरी आगामी 10 फरवरी को होने वाली राजा टोडरमल की जयंती के अवसर पर इस मांग के पूरी ना होने पर कोई बड़ा कदम उठाने की भी बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिन राजा टोडरमल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भूमि नपाई की व्यवस्था का इजाद किया और आज उन्हीं की उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था के जरिए डाक टिकट जारी कराया जाना आसान नहीं नजर आ रहा है.
Also Read: कमलनाथ के मंत्री बोले- BJP के पास चिकने चेहरे नहीं, इसलिए तो हेमा मालिनी को नचाते फिरते हैं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )