गाजियाबाद: घायल युवक के लिए देवदूत बने SSP, जानें क्यों हो रही सराहना

यूपी पुलिस एक ऐसा विभाग है जिससे लोग बचना चाहते हैं, पर मुसीबत के समय इसी विभाग पुलिसकर्मी ही लोगों की मदद को आगे आते हैं। मामला गाजियाबाद जिले का है, जहां एसएसपी की तत्परता की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई। दरअसल, जिस समय एसएसपी अपने कार्यालय की तरफ जा रहे थे तभी उन्होंने एक घायल व्यक्ति को देखा। एसएसपी ने तुरंत ही अपने स्कोर्ट की गाड़ी से उसे अस्पताल भेजा। जिसकी वजह से युवक की जान बच गई। आइए आपको भी बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

एसएसपी ने दिखाई तत्परता

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी गुरुवार सुबह आरडीसी से निकल कर कार्यालय की ओर जा रहे थे। तभी सड़क पर एक युवक घायल हालत में पड़ा था। लोगों ने उसके चारों ओर भीड़ लगा रखी थी। युवक के सिर से खून बह रहा था। जैसे ही एसएसपी की नजर भीड़ की ओर गई। उन्‍होंने गाड़ी रुकवाई और पुलिस कर्मियों को मौके पर जानकारी के लिए भेजा। पुलिस कर्मियों ने युवक के घायल होने की बात बताई।

अगर समय पर नहीं पहुंचाते अस्पताल तो जा सकती थी जान

जिसके बाद एसएसपी तुरंत गाड़ी से उतरे और मौके पर गए। फिर पुलिस कर्मियों को बुलाकर घायल को स्कोर्ट गाड़ी से अस्‍पताल ले जाने के लिए कहा। पुलिस कर्मियों ने तुरंत घायल को नेहरू नगर स्थिति अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू हो सका। डॉक्टरों की मानें तो अगर युवक सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचता तो उसके जान जा सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )