बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अदाकारी और अपने क्यूट अंदाज को लेकर पूरी टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. इनकी सोशल मीडिया पर फैन फोल्लोविंग सिर्फ इस लिए ही नहीं है कि वह इश्कबाज़ की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं, बल्कि अपनी खूबसूरत अंदाज और मासूम चेहरे की वजह से भी वह काफी जानी जाती हैं. अपने फैंस की ख़ुशी के लिए सुरभि अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस नए वीडियो की वजह से सुरभि ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पूरा समां बांध रखा है. फोटो में सुरभि नीले रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं. उनका ये खूबसूरत लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
सूत्रों के अनुसार, सुरभि चंदना इन दिनों राजस्थान में अपनी किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपने फोटोशूट के बारे में बताया है. बता दें कि सुरभि की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल रहते हैं. इससे पहले भी सुरभि का ब्लैक सेक्सी गाउन में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. उनके सेक्सी और हॉट वीडियो को भी इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा चुका है.
देखिए सुरभि चंदना की बेहद दिलकश अंदाज वाली पोस्ट…
Also Read: ब्लू आउटफिट में दिखा शमा सिकंदर का हॉट अंदाज, फैंस ने बाँधे तारीफों के पुल
![Related image](http://www.tellychakkar.com/sites/www.tellychakkar.com/files/styles/display_665x429/public/images/story/2014/11/17/surbhi.jpg?itok=qXR2eRsS)
![Image result for SURABHI CHANDNA](https://starsfact.com/wp-content/uploads/2017/06/Surbhi-Chandna.jpg)
Also Read: पूनम पांडे ने अपनी जीभ से किया इतना बेहूदा काम, फैंस बोले- @#$ पोर्न स्टार…
सुरभि चंदना इश्कबाज सीरियल की पूर्व एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जल्द ही वह किसी नए सीरियल में काम करते हुए नजर आएंगी. सुरभि के फैंस उनके करिदार अनिका को काफी मिस कर रहे हैं. सरियल में सुरभि का किरदार काफी बोल्ड और सेक्सी था. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है. सुरभि चंदना की रियल लाइफ की बात करें तो सुरभि चंदना सुरभि ज्योति की दोस्त हैं. अक्सर दोनों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
![Image result for SURABHI CHANDNA](https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/story/201802/Surbhi.jpeg?7D1hpmMiandfQcvbk0hZ1Y9e2Ts69YCX)
Also Read: TV एक्ट्रेस प्रियंवदा कांत की 25 हॉट & सेक्सी पोस्ट, युवाओं की बढ़ाई धड़कने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )