UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

 

उत्तर प्रदेश में जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल की कमान संभाली है वो तब से लगातार कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास में लगे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का खौफ हो गया है। कानून व्यवस्था संभालने के क्रम में शासन की तरफ से अक्सर ही आईपीएस अफसरों का तबादला किया जाता है। इसी क्रम में आज सुबह भी प्रदेश भर में 11 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इस लिस्ट में कन्नौज जिले के एसपी भी शामिल हैं।

देखें लिस्ट –

एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाया गया है। फिलहाल उन्हें नई जगह पर नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्हें वेटिंग में रखा गया है।

आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है।

आईपीएस बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG ट्राफिक बनाया गया है।

मोहित अग्रवाल को ADG टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है।

भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है। उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है।

शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है।

राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेनानायक पीएसी इटावा बनाया गया है।

हिमांशु कुमार को इटावा से सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है।

शालिनी सेननायक मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजी गईं हैं।

ADG एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है। अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है।

Also Read: ‘धर्मांतरण का दबाव बनाते हैं ADG जकी अहमद और SP शफीक अहमद’, सीतापुर में चौकीदार और रसोइया ने लगाए गंभीर आरोप, CM योगी से शिकायत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )