राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwada) में एक हिंदू लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा गया शाहिद खान गोरी (Shahid Khan Gauri) कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई (NSUI) का सदस्य रहा है। उसने कॉलेज में चुनाव भी जीता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर कई अन्य लड़कियों को भी शिकार बनाया है।
मनीष सेन बनकर लिया था किराए पर कमरा
शाहिद खान गोरी को बीते 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने फर्जी कागजात और आधार कार्ड बरामद किया है। शाहिद पाली जिले के बादशाह झंडा का रहने वाला है। भीलवाड़ा के पंचवटी इलाके में उसने अपना नाम मनीष सेन बताकर किराए पर कमरा लिया था।
यही नहीं, पहचान छिपाने के लिए उसने खुद ही आधार कार्ड भी एडिट कर लिया था। शाहिद भीलवाड़ा की एक मोबाइल कंपनी में काम कर रहा था। माना जा रहा है कि बीते 10 साल से वह पाली और भीलवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से रहा है। साल 2014-15 में उसने बांगड़ कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में संयुक्त महासचिव के पद पर जीत दर्ज की थी।
Rajasthan: "NSUI leader Mohammed Shahid Gori had made social media accounts in the name of Manish Sen. He had also got Aadhaar using fake name. He used to trap hindu girls through his fake ID. He is currently in jail for attempt to rape" pic.twitter.com/o8LfvuFRpg
— Facts (@BefittingFacts) July 22, 2022
एनएसयूआई का सक्रिय कार्यकर्ता था शाहिद खान गोरी
शाहिद खान गोरी पाली में एनएसयूआई का सक्रिय कार्यकर्ता था। पुलिस को शाहिद खान गोरी के मोबाइल की जांच में पीड़िता के कई फोटो मिले हैं। पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि कहीं उसने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कुछ और लड़कियों को भी तो शिकार नहीं बनाया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा ने मनीष सेन बने शाहिद खान गोरी के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित छात्रा का कहना था कि शाहिद के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें है। इसी वजह से शाहिद उसे धमकाकर अपने कमरे में ले गया था और फिर बलात्कार का प्रयास किया।
हालांकि, लड़की के शोर मचाने की वजह से वह सफल नहीं हो सका। बाद में पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी। पुलिस के आगे शाहिद ने मनीष सेन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने की बात कबूली थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )