लंबे समय के इंतजार के बाद सीबीएससी बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस रिजल्ट के आते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। अच्छे नंबर पाने वाले बच्चों के इंटरव्यू आने लगे। लोग उन्हें बधाइयां देने लगे। इसी बीच मेरठ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जिले में एक इंस्पेक्टर की बेटी ने रिजल्ट आने के बाद आत्महत्या कर ली। खबरों की मानें तो इंस्पेक्टर की बेटी कम नंबर आने से काफी हताश हो गई थी। हालांकि पूरे परिवार ने उसका हौसला भी बढ़ाया लेकिन अंदर से टूट गई छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से न सिर्फ इंस्पेक्टर का परिवार बल्कि पूरा पुलिस परिवार सदमे में आ गया है।
मेरठ में रहता है परिवार
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी छात्र-छात्रा इंटरनेट पर परिणाम देखने के लिए काफी उत्सुक दिखे। इसी बीच सहारनपुर में तीतरो थाना प्रभारी शोबीर नागर की पुत्री का भी रिजल्ट आया था। हापुड़ ज़िले के सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफ़पुर निवासी शोबीर ने हमेशा अपनी बेटी का उत्साह बढ़ाया था। उनका परिवार मेरठ में रहता है। उनकी बेटी भी मेरठ से ही रहकर पढ़ाई कर रही थी।
थाना प्रभारी के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन
शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए तो उनकी बेटी ने 12वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, लेकिन वह इन नंबरों से खुश नहीं थी। बताया जाता है कि परिवार के लोगों ने उसे काफी समझाया था कि अगली बार और मेहनत करेगी तो अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन कम नंबर आने से छात्रा बेहद नाराज थी और तनाव में आकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया। खबर सुनते ही थाना प्रभारी सोबीर नागर के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई। वह तत्काल मेरठ के लिए रवाना हाे गए।
Also read: ‘मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, दी जाए Z श्रेणी सुरक्षा’, आजम खान की योगी सरकार से अपील
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )