‘एक्टर्स का बने BPL कार्ड, 5 किलो गेहूं के साथ सरकार दे मुआवजा’, Shamshera फ्लॉप क्या हुई लोग मजे लेने लग गए

हाल ही में बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज हुई थी. ये एक बिग बजट फिल्म थी, जिसका रणबीर के फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. पर जब फिल्म रिलीज हुई तो इससे लोगों की उम्मीदें टूट गईं. जितनी इस फिल्म को लेकर हाइप बनी थी, उतना ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और दर्शकों ने तो फिल्म को बुरी तरह से नकार दिया. जिसके बाद लोगों ने एक बार फिर से रणबीर के साथ साथ फिल्म के निर्देशकों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर कुछ सिरफिरे सरकार से रणबीर के साथ साथ फिल्म के निर्देशकों को मुआवजा तक देने की मांग कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम

जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वानी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक छह दिन में फिल्‍म ने महज 38.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि डायरेक्‍टर करण मल्होत्रा की फिल्‍म डिजास्‍टर साबित हुई है. ‘शमशेरा’ का बजट 150 करोड़ रुपये का है. देशभर में यह 4350 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई, लेकिन हालात यह हैं कि तीन दिन बाद ही थ‍िएटर्स खाली दिखने लगे. ‘शमशेरा’ ने बुधवार को देशभर में महज 2.10 करोड़ रुपये का बिजनस किया है. फिल्म का कलेक्शन देखते हुए लोगों ने रणबीर के साथ साथ फिल्म के निर्देशकों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

लोग कर रहे ट्रोल

एक ट्रोल ने फिल्म पर तंज कसते हुए लिखा- “हम इस दुख की घड़ी में शमशेरा फिल्म के कलाकारों के साथ हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि फिल्म के कलाकारों को उचित मुआवजा दिया जाए.” मजेदार प्रतिक्रिया पर कई सरे कमेंट आए. इसमें से एक ने तंजभरे अंदाज में प्रतिक्रिया से लगभग सहमति जताते हुए लिखा- “BPL कार्ड बन जाने के बाद प्रतिमाह 5 किलो अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.” एक और यूजर ने सहमति जताते हुए लिखा- “कलाकारों को प्रतिमाह 5 किलो गेहूं दिया जाए.”

shamshera

रणबीर के लिए है बेहद घाटे की बात

बता दें कि,  रणबीर कपूर के लिए इस फिल्म का फ्लॉप होना एक बड़ी बात है. क्योंकि, वो ‘संजू’ की रिलीज के 4 साल बाद इस फिल्‍म से पर्दे पर लौटे हैं. फिल्‍म को लेकर पहले से बाजार में बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स था. यही नहीं, जिस फ्लेवर की यह फिल्‍म है, उसी फ्लेवर के साथ पिछले दिनों रिलीज हुई साउथ की ‘पुष्‍पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई की. लेकिन ‘शमशेरा’ को रिलीज के साथ ही घाटा उठाना पड़ा.

Also Read : ‘विक्की कौशल नहीं, मेरी पत्नी हैं कटरीना’, एक्ट्रेस को धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )