उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट पेश किया। कैबिनेट की मुहर के बाद विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने चार लाख, 79 हजार 701 करोड़, दस लाख रुपए का बजट पेश किया है। इस बार के बजट में योगी सरकार ने पुलिसवालों पर भी खासा ध्यान दिया है।
पुलिस विभाग के लिए निकाली बड़ी रकम
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए विभाग को बड़ी रकम दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए योगी सरकार ने 204 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है, जबकि 7 पुलिस लाइनों के लिए 400 करोड़ का भी प्रावधान रखा है।
Also Read: DGP ने जारी किया आदेश, सिपाहियों से 8 घंटे ही कराई जाए ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने बजट में 36 नए थानों के निर्माण, पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनाए जाने के लिए 700 करोड़ की व्यवस्था रखी है। इसके साथ ही टाइप-ए और टाइप-बी आवासीय भवनों के लिए भी 700 करोड़ की व्यवस्था रखी है।
Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत की जमानत के बाद अब ख़ारिज हुई ये अर्जी
यही नहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट में 57 फायर स्टेशनों पर आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए भी 200 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )