Gyanvapi Masjid Case: नहीं रहे मुस्लिम पक्ष की तरफ से ज्ञानवापी केस लड़ने वाले वकील अभय यादव, हार्ट अटैक से निधन

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया कमिटी के वकील अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) की सोमवार की देर रात हार्ट अटैक होने से मौत होने की खबर सामने आई है. रविवार की शाम को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत पर परिजनों ने उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले गए. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय ने बताया कि रविवार देर रात 10:30 बजे के करीब मेजर हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें पहले त्रिमूर्ति हास्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उनके परिवार वाले शुभम हास्पिटल भी ले गए, जहां कोई एक्टिविटी नहीं हुई फिर शिवम हास्पिटल के डॉक्टर ने भी उनकी मौत की पुष्टि कर दी.

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में नियमित दर्शन पूजन के लिए मांग रखी गई है. जिसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी मुस्लिम पक्ष की पैरवी कर रही है. अभय नाथ यादव इस कमेटी के प्रमुख वकील के तौर पर थे.  श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले में अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से अभय नाथ यादव प्रमुख वकील के तौर पर पेश होते रहे है.  इसी मामले में अभय नाथ यादव ही प्रमुख मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश करते रहे हैं.

Also Read: UP: देवबंद के मदरसे में ATS की छापेमारी, संदिग्ध बांग्लादेशी हिरासत मे, ISIS से लेता था निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )