बायकॉट से डरे साजिद नाडियावाला, बदला कियारा और कार्तिक की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का नाम

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘सत्‍यनारायण की कथा’ (Satyanarayan ki Katha) को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. बीते साल इस मूवी का ऐलान किया गया था लेकिन इस मूवी के नाम को लेकर विवाद भी देखने के लिए मिला.कई लोगों ने इस मूवी  को हिंदू धर्म का विरोधी बताया, सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मुहिम भी चली. इस विवाद से बचने के लिए मेकर्स ने मूवी का नाम बदलने का निर्णय कर लिया है. अब इस मूवी का नाम ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ होने वाला है. बता दें कि इस फिल्म को साजिद नाडियावाला बना रहे हैं.

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह और कियारा आडवाणी एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘हैपी बर्थडे कथा!! तुम्हारा सत्यप्रेम.’ कियारा आडवाणी का रविवार को जन्मदिन था और इस तरह से कार्तिक आर्यन ने फिल्म के नाम की जानकारी देते हुए उन्हें बधाई भी दे दी. कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कार्तिक की पोस्ट पर कियारा आडवाणी ने कमेंट करते हुए कहा, ‘सेट पर मिलते हैं सत्तू.’ वहीं, फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस ने कमेंट किया, ‘मेरे सत्यप्रेम और कथा.’

दरअसल, बीते साल ही मध्य प्रदेश में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने मूवी के टाइटल के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया था. इनका दावा था कि फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ऐसा टाइटल रखकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर सकते है. इन हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि मूवी का टाइटल नहीं बदला तो साजिद नाडियाडवाला कभी भोपाल आए तो उनके मुंह पर कालिख पोती जाएगी.

विवाद बढ़ता देख मूवी के डायरेक्‍टर समीर विद्वांस ने ट्वीट कर लिखा था- ‘किसी भी मूवी का टाइटल एक रचनात्‍मक प्रक्रिया के उपरांत आता है. इससे किसी की भावनाओं को आहत करने का हमारा कोई मकसद नहीं है. हम नहीं चाहते कि इससे किसी की भावनाएं आहत हों, इसलिए हमने सत्यनारायण की कथा के बदलने का निर्णय कर लिया गया.’ समीर विध्‍वंस ने यह भी लिखा कि फिल्‍म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के सपोर्ट में है.

Also Read: ‘उन्हें लगता है मुझे भारत पसंद नहीं’, #BoycottLalSinghChadha ट्रेंड पर आमिर खान का रिएक्शन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )