Shri Krishna Janmashtami: 18 या 19 आखिर कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी ?, जानें शुभ योग

 

अगस्त का ये महीना काफी त्योहारों से भरपूर रहता है। पहले रक्षाबंधन, फिर 15 अगस्त और अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। जन्माष्टमी की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। यह तो आप सभी जानते हैं कि मथुरा-वृंदावन समेत उत्तर भारत की कई जगहों पर जन्माष्टमी का पावन त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव को लेकर लोगों के मन में ये संशय है कि ये कब मनाया जाएगा। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर जन्माष्टमी मनानी कब है ?

जानें कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी

जानकारी के मुताबिक, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है, 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 09:21 से अष्टमी तिथि शुरू हो रही है, 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10.50 अष्टमी तिथि का समाप्त हो जाएगी। धार्मिक मान्याओं के अनुसार बाल गोपाल का जन्म रात 12 बजे हुआ था लिहाजा रात्रि में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए 18 अगस्त का दिन उत्तम है। वहीं सूर्योदय की दृष्टि से देखें तो 19 अगस्त को पूरे दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा में 19 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

इस बार कब है रोहिणी नक्षत्र ?

कान्हा का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था लेकिन खास बात ये है कि इस साल 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है। 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र देर रात 01.53 तक रहेगा उसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरु होगा।

जन्माष्टमी 2022 राज योग

जन्माष्टमी इस साल बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी। कृष्ण के जन्मोत्सव पर वृद्धि और ध्रुव नामक दो शुभ योग बन रहे हैं। मान्यता है कि वृद्धि योग में बाल गोपाल संग मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा जी की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है।

वृद्धि योग प्रारंभ – 17 अगस्त 2022 रात 08.56

वृद्धि योग समाप्त – 18 अगस्त रात 08.41 तक

ध्रुव योग प्रारंभ – 18 अगस्त 2022 रात 08.41 से

ध्रुव योग समाप्त – 19 अगस्त रात 08.59 पर तक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )