Tech News: बैन होने के बावजूद भारत में धड़ल्ले से चल रहे ये चाइनीज एप्स, VLC और UC Browser भी लिस्ट में शामिल

 

कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कई चाइनीज एप्स पर बैन लगा दिया था. खबर थी कि ये एप्स भारतीय यूजर्स का डाटा लीक कर रहे हैं. जिसके बाद इन एप्स के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया था. बावजूद इसके अब खबर आ रही है कि कई एप्स आज भी बिना किसी दिक्कत के चल रहे हैं. हालांकि इन एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता. उन्हें डाउनलोड करने के लिए किसी वेबसाइट की जरूरत पड़ती है. आइए इन एप्स के बारे में आपको भी जानकारी देते हैं.

ये हैं बैन किए गए एप्स

सरकार ने हाल ही में BGMI गेम को बैन कर दिया था. गेम को फिलहाल Google Play और App Store से हटा दिया गया है. यूं तो इस गेम को स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों के मोबाइल फोन पर यह गेम पहले से इंस्टॉल्ड हैं, वे इसे बिना किसी परेशानी के पहले की तरह खेल सकते हैं.

VLC मीडिया प्लेयर हाल ही में बैन होने वाले ऐप्स का हिस्सा है. यह बेहद पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में से एक है. फिलहाल ऐप के डेस्कटॉप वर्जन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन खबर लिखने जाने तक इसका मोबाइल वर्जन Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था. इसके अलावा, यदि आपने इसे पहले से इंस्टॉल किया हुआ है, तो यह बिना परेशानी के काम कर रहा है.

Mobile Legends: Bang Bang गेम को भी 2020 में PUBG Mobile के साथ बैन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद यह गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के बीच काफी पॉपुलर है. अगर यह गेम फोन में पहले से इंस्टॉल्ड है, तो इसे भारत में अभी भी खेल सकते हैं. बता दें कि यह Google Play या App Store पर मौजूद नहीं है.

AliExpress ऐप को नवंबर 2020 में बैन किया गया था. वर्तमान में ऐप Google Play स्टोर और Apple App Store पर मौजूद नहीं है, लेकिन APK के रूप में यह कई वेबसाइट और ऐप स्टोर्स पर मौजूद है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी कई ब्राडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )