UP: अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, बोले- पूंजीपतियों को प्राइमरी स्कूल सौंपने की तैयारी कर रही योगी सरकार, कहां पढ़ेंगे गरीब के बच्चे

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बेसिक शिक्षा को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) को पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है। सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपए फूंकने के बाद भी सरकारी स्कूलों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अब उत्तर प्रदेश के 11 हजार प्राथमिक विद्यालयों को भी पीपीपी मॉडल पर अपने चहेते पूंजीपतियों को देने की योजना बना रही है, जिससे बाकी का सरकारी नियंत्रण भी नहीं रहेगा। गरीब बच्चे कहां पढ़ेंगे, इसकी चिंता सरकार को नही है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार परिषदीय स्कूलों में बच्चों के हित में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में शिक्षा क्षेत्र में घोर अव्यवस्था के चलते परिषदीय स्कूलों से बच्चों और अभिभावकों का मोहभंग हो चला है। अकेले नोएडा में 38 प्रतिशत बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या उत्तर प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है।

Also Read: भदोही: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कुर्क की 3.34 करोड़ की संपत्ति

अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर कहा क‍ि सरकारी स्कूलों में यदि अच्छे शिक्षक होंगे, सुविधाएं अच्छी होंगी और बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह का विकास होगा और साथ ही उसमें उनकी दबी-छिपी प्रतिभा को पहचानने-निखारने का प्रयास होगा तो न बच्चे स्कूल छोड़ेंगे न अभिभावक छुड़वाएंगे। भाजपा शिक्षा की उपेक्षा बंद करे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )