फर्रुखाबाद: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, SP ने जारी की एडवाइजरी

फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद में सोमवार को साधु वेशधारी बदमाशों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह से थाना शमशाबाद की पुलिस की नहीं बल्कि पूरे जिले की पुलिस हरकत में रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि जनपद में कोई भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है। लोगों के बीच बच्चा चोरी की घटना महज एक अफवाह है और इस अफवाह को हवा देने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने जारी किया बयान

मीडिया सेल में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि जनपद फतेहगढ़ में बच्चा चोरी का कोई भी सक्रिय गिरोह सक्रिय नहीं है एवं इस प्रकार की कोई घटना जनपद फतेहगढ़ में घटित होने की सूचना भी नहीं है। यह मात्र एक अफवाह है जो सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना एवं वीडियो डालकर फैलाई जा रही है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी गस्त एवं जनता से वार्ता कर अफवाहों पर प्रभावी रोकथाम हेतु कदम उठाया जाए। किसी प्रकार की सूचना या आपातकालीन स्थिति में पुलिस स्टेशन पुलिस चौकी वरिष्ठ अधिकारियों को उनके सीयूजी नंबर अथवा 112 पर कॉल करके सूचना देकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

 

जनपद पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी के भी माध्यम से इस तरह की झूठी अफवाह फैलाई जाएगी तो पुलिस द्वारा ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सतर्कता की दृष्टि से कड़ी नजर रखेगी एवं सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले के बाद उठे थे सवाल

गौरतलब है कि थाना शमसाबाद क्षेत्र में किसी ग्रामीण द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई थी कि 4 लोगों द्वारा 5 वर्षीय बालक को अपहरण कर ले जाया जा रहा है। जैसे ही यह सूचना पुलिस के पास पहुंची पुलिस की टीमें तत्काल ही शमसाबाद एवं नवाबगंज क्षेत्र में कांविंग करने लगीं। पुलिस की कड़ी मेहनत के बावजूद भी बच्चा या अपहरण करने वाले साधु बरामद नहीं हुए। जिस बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई उस बच्चे की अपहरण की सूचना भी दर्ज नहीं थी। पुलिस द्वारा इस सूचना को सिर्फ अफवाह माना जा रहा है और मंगलवार को पुलिस द्वारा बयान जारी कर इस तरह की अफवाहों को न फैलाने का निर्देश भी दिया गया है।

Input- अभिषेक गुप्ता 

Also Read: UP: शुरू हुई स्थायी DGP के चयन की प्रक्रिया, बढ़ाया जा सकता है डीएस चौहान का कार्यकाल!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )