फेसबुक एक ऐसा एप है, जिसकी मदद से देश दुनिया के लोग एक दूर से जुड़े रहते हैं. इसी एप के जरिए लोगों के जन्मदिन के मौके पर फेसबुक आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को नोटिफिकेशन भी भेजती है. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी जन्मतिथि के बारे में किसी भी फेसबुक फ्रेंड को पता चले या फिर उनके पास कोई नोटिफिकेशन जाए तो आप इस फीचर को हाइड भी कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि फेसबुक पर आप अपने जन्मतिथि को कैसे छिपा सकते हैं.
इस तरीके को अपनाकर हाइड करें जन्मदिन
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ को बेहद आसानी से हाइड किया जा सकता है. आप वेब ब्राउजर और मोबाइल ऐप दोनों से ही डेट ऑफ बर्थ हाइड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा, जहां आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके जन्मतिथि कर सकेंगे.
ब्राउजर पर डेट ऑफ बर्थ कैसे हाइड करें
ब्राउजर पर जन्मतिथि हाइड करने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउजर से फेसबुक ओपन करें. यहां अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करें. इसके बाद होम पेज पर राइट साइड में दिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे. अब यहां आपके अबाउट सेक्शन में जाना होगा, जहां आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन मिलेंगे.
इन ऑप्शन में से Contact and Basic info का विकल्प चुनें. अब आपकी पर्सनल जानकारी सामने आ जाएगी. इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना होगा, जहां डेट ऑफ बर्थ होगी. यहां राइट साइड में आपको प्राइवेसी के लिए एक आइकन मिलेगा. इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको कई प्रावेसी ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप किसी को अपनी डेट ऑफ बर्थ दिखाना चाहते हैं तो Only Me का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें.
फेसबुर ऐप पर हाइड करें बर्थ डेट
इसी तरह आप फेसबुक ऐप से भी प्रोफाइल में जाकर अपनी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. गौरतलब है कि आपको ऐप से डेट ऑफ बर्थ हाइड करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स में से 1 या 2 स्टेप अधिक या अलग स्टेप्स फॉलो करने पड़ सकते हैं.