14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद देश भर के लोग अपना आक्रोश प्रकट कर रहे रहे हैं और साथ ही शहीदों के परिजनों की मदद के लिए बड़ी संख्या में आगे भी आ रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले शहीद हुए परिजनों की मदद के लिए हर तबके के लोग और संस्थाएं आगे आ रहे है.
भाजपा विधायक सुनील वर्मा देंगे अपनी सैलरी
इसी कड़ी में सीतापुर की लहरपुर सीट से बीजेपी विधायक सुनील वर्मा ने शहीदों के परिजनों को फरवरी महीने का वेतन देने के लिए विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखा है.

आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसे लेकर लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































