गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, कॉल कर शख्स बोला- मोदी-योगी भी नहीं बचा पाएंगे, बंद कर दें हिंदू संगठनों के लिए काम करना

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में एक डॉक्टर (Doctor) को अमेरिका के नंबर से कॉल करे सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि जैसे कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे को भेजा है, तुझे भी वहं भेज दूंगा। अगर हिंदू संगठनों के लिए काम करना बंद नहीं किया तो तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स ‘अकेला’ का सीताराम हृदयनाथ अस्पताल है। डॉक्टर ने बताया कि एक सितंबर को 11.28 बजे उनके पास वॉट्सऐप मिस्ड कॉल आई। इसके बाद दो सितंबर को दोबारा कॉल आई।

Also Read: मथुरा: निकाह का झांसा देकर मस्जिद के मौलवी राशिद ने युवती से किया दुष्कर्म, शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार

डॉक्टर के मुताबिक, कॉल करने वाले ने कहा कि डॉक्टर अकेला बोल रहा है। बहुत हिंदू संगठन की बात करता है। तेरा मोदी, योगी, यति नरसिंहानंद तुझे बचा नहीं पाएगा। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, अल्लाह हू अकबर। दो सितंबर को ही डॉक्टर अरविंद के पास दोबारा कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने कहा कि मेरे आदमी तेरे चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हैं।

कॉल करने के बाद डॉक्टर अरविंद के वॉट्सऐप पर तीन फोटो भेजे गए। इन फोटो में एक व्यक्ति के घुटने के नीचे से पैर कटे दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर अरविंद ने बताया कि फोटो आने के बाद वे दहशत में आ गए। उन्होंने उस नंबर पर कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। डॉक्टर ने बताया कि वे और उनका परिवार दहशत में हैं। उन्होंने 12 सितंबर को थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है।

Also Read: मुरादाबाद: स्कूल में छात्रों के प्राइवेट पार्ट्स टच करने वाला मास्टर इश्तियाक अहमद भेजा गया जेल, पूछता था- कहां से लाई हो अंडरगार्मेंट्स

मामले में सिहानी गेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यूएसए के नंबर से धमकी दी गई है। डॉक्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )