पीलीभीत: नाले में पड़ा सिपाही गा रहा था गाना, टूट गई थी पैर की हड्डी, लोगों ने उठाकर पहुंचाया अस्पताल

 

पीलीभीत जिले में एक सिपाही ने वर्दी की गरिमा को तार तार कर दिया। दरअसल, सिपाही नशे के हालात में नाली में गिरे गिरे गाना गा रहा था। ऐसे में वहां तमाशा देखने को भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान लोगों ने एक दूसरे की मदद से सिपाही को नाली से निकाला और ई रिक्शा पर बैठकर अस्पताल भेज दिया। खबरों की मानें तो सिपाही शराब के नशे में धुत था। इतना ही नहीं नाली में गिरने से उसकी हड्डी भी टूट गई है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कमल्ले चौराहा के नजदीक नाली में गुरुवार को देर रात आसपास के लोगों ने नाली में खाकी वर्दीधारी सिपाही को पड़े देखा देखते देखते वहां तमाम लोग एकत्रित हो गए नाली में पड़ा सिपाही नशे में धुत था, उस वक्त सिपाही तेज आवाज में गाने गा रहा था। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह सिपाही को नाली से बाहर निकाला। बाद में ई रिक्शा पर लादकर जिला अस्पताल भिजवा दिया।

हड्डी टूटने की हुई जानकारी

जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सिपाही द्वारा अल्कोहल सेवन किए जाने की पुष्टि हुई साथ ही सिपाही के एक पैर की हड्डी भी टूटने का पता चला। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सदर कोतवाली क्षेत्र को मामले की सूचना भेजी गई है। नशे की हालत में मिला सिपाही मोहम्मद अली स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )