Home UP News UP State Shooting Championship: शशांक त्रिपाठी ने रोशन किया काशी का नाम,...

UP State Shooting Championship: शशांक त्रिपाठी ने रोशन किया काशी का नाम, शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 45वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया. इसमें यूपी के काशी के शशांक त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया. शशांक ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन वर्ग में 550/600 का स्कोर करके व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता.

इसके अलावा वाराणसी की टीम-ए का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को रजत पदक दिलाया. रजत पदक जीतने वाली टीम में शशांक त्रिपाठी के साथ सत्यम सिंह और नीरज सैनी टीम के सदस्य रहे.

इसके साथ ही काशी के ही अनमोल विश्वकर्मा ने 542/600 का स्कोर कर व्यक्तिगत रजत एवं टीम-बी को कांस्य पदक दिलाया.

कांस्य पदक जीतने वाली टीम में अनमोल विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा एवं बिपलब गोस्वामी मौजूद रहे. वहीं, दूसरी ओर टीम-बी के सदस्य बिपलब गोस्वामी ने मास्टर स्वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक जीता.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीप मधोक ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उन्हें बधाई दी.

Also Rread : मुरादाबाद : महिला सिपाही को वर्दी में Reel बनाना पड़ा भारी, वायरल होने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange