कुछ समय पहले ही यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में सिपाही ने खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था. जिसके बाद सिपाही के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे. मामले में जांच के आदेश जारी होने के साथ ही सिपाही को अवकाश पर भेज दिया गया. अब मामले के कई दिनों के बाद सिपाही का जिले के तबादला कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि ये आदेश एडीजी ने जारी किए हैं.
खाने को लेकर उठाए थे सवाल
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने मेस के भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था. इस दौरान सिपाही फूट-फूटकर रोया. उसने कहा कि वह दो दिन से भूखा है, लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. मेस में ऐसा भोजन मिल रहा है, जिसे कोई खा नहीं सकता. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो कैसे ड्यूटी होगी.
मनोज ने इससे पहले भी कई बार खाने को लेकर सवाल उठाए था, लेकिन विभाग ने उसे सार्वजनिक नहीं होने दिया, लेकिन इस बार सिपाही मेस से भोजन की थाली लेकर हाईवे पर आ गया था. इस दौरान सिपाही मनोज ने हाईवे के डिवाइडर पर बैठकर थाली से रोटी उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए. मामला संज्ञान में आने के बाद उसे अवकाश पर भेज दिया गया था.
गाजीपुर में हुआ तबादला
अब मामले के कई दिन बीतने के बाद सिपाही का तबादला फिरोजाबाद पुलिस लाइन से गाजीपुर कर दिया गया है. सिपाही मनोज के तबादले का पत्र अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक राहुल मिश्रा के यहां से जारी हुआ है जो प्राप्त हो गया है. इसके साथ ही एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस विभाग की विभिन्न सेलों में तैनात 19 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में मंगलवार रात परिवर्तन कर दिया.
Also Read : UP: टेरर फंडिंग को लेकर PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, लखनऊ, वाराणसी और बहराइच से उठाए गए 5 संदिग्ध