बदायूं : मुंशी को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही सस्पेंड, थाना प्रभारी समेत 4 पर हुई कार्रवाई

 

हाल ही में बदायूं जिले के पुलिस विभाग में काफी हंगामा मचा था. इस की वजह महिला सिपाही और मुंशी के बीच हुई मारपीट बताई जा रही है. मामला अब जब अफसरों के संज्ञान में है तो अब मुंशी और महिला सिपाही के साथ साथ कई अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है. दरअसल, अब एसएसपी ने महिला सिपाही के साथ ही मामले में प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई और मुंशी पर भी बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है.

ये था मामला

गौरतलब है कि, बदायूं जिले के थाना उझानी की महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू तेवतिया के बीच करीब दो वर्ष से तनातनी चली आ रही है. इस बीच कुछ दिन पहले ही दोनों सिपाहियों का तबादला हाे गया. एक को जरीफनगर तो दूसरी को शहर कोतवाली भेज दिया गया. जरीफनगर थाना तबादला की गई महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा सोमवार सुबह उझानी थाने पहुंची. थाने पहुंचते ही वह सीधे मुंशी गुलाब सिंह के पास गई और उससे तू तड़ाक करते हुए तबादला कराने का आरोप लगाने लगी. इसी दौरान महिला सिपाही ने गुलाब मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया.

इतने लोग हुए सस्पेंड

मामला यहीं नहीं थमा, शुक्रवार को महिला सिपाही द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के बाद मामले की जांच एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को सौंपी थी. इसके साथ ही तत्काल मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. इसके बाद एसपी सिटी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी डॉ. ओपी सिंह को सौंप दी. जिसके बाद उन्होंने उझानी के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, एसएसआई अनूप सिंह और मुंशी गुलाब को निलंबित कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक उझानी शैलेंद्र सिंह के निलंबित होने के बाद उनकी जगह फैजगंज बेहटा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को भेजा गया है. वहीं फैजगंज बेहटा में मुजरिया प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई को जबकि मुजरिया में फैजगंज की चौकी आसफपुर में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार को थानाध्यक्ष बनाया है.

Also Read : बदायूं: ट्रांसफर से बौखलाई महिला सिपाही ने मुंशी को जड़ा थप्पड़, बीच में आई दूसरी कांस्टेबल को भी पीटा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )