सीतापुर में लव जिहाद: वसीम ने अर्जुन बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर कर ली शादी, पोल खुलने पर मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम युवक वसीम (Wasim) ने खुद को अर्जुन बताकर एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली। इसके एक साल बाद जब लड़की को पता चला कि लड़का हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और वह लहरपुर इलाके का वसीम है तो उसके होश फाख्ता हो गए।

आरोपी वसीम हुआ फरार

ऐसे में लड़की ने विरोध किया तो वसीम और उसके परिवारवाले विवाद करने लगे। वसीम के परिजन लड़की पर छुटौती का दबाव बनाकर तहसील पहुंचे तो पूरा मामला खुल गया। अधिवक्ता ने मौके पर पुलिस बुलाई तो आरोपी वसीम फरार हो गया। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि तंबौर इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती सोमवार की दोपहर लहरपुर तहसील आई थी।

Also Read: बांदा में लव जिहाद: हिंदू बनकर जावेद ने छात्रा को फंसाया, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर अपहरण कर धर्मांतरण का प्रयास, 7 गिरफ्तार

इस दौरान लहरपुर इलाके का एक युवक और अन्य लोग भी उसके साथ थे। ये लोग छुटौती करने पहुंचे थे। अधिवक्ता के पूछने पर ड़की ने चौकाने वाली जानकारी दी। लव जिहाद का मामला सामने आया तो अधिवक्ताओं ने कस्बा चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव को फोन किया। चौकी प्रभारी की पूछताछ में लड़की ने कहा कि युवक ने उसे अपना नाम अर्जुन बताकर मंदिर में शादी की थी। वह एक वर्ष साथ रही। एक बच्चा भी है। उधर, मौका पाकर युवक और परिवारजन भाग निकले। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

Also Read: उन्नाव में लव जिहाद: शहनवाज ने गोलू बनकर दलित युवती को फंसाया, 3 साल तक किया यौन शोषण, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

बता दें कि इसके पहले लखनऊ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें मुस्लिम लड़के ने धर्मा छिपाकर हिंदू लड़की से शादी कर ली थी। यह मामला चिनहट कोतवाली का था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसमें आरोपित की गिरफ्तारी भी हुई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )