कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी डीएस चौहान ये आदेश जारी किया था वर्दी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य, आचरण नियमावली का उल्लंघन है. इस प्रकार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के बाद भी लगातार सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के वर्दी में वीडियो वायरल हो रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो मुरादाबाद जिले में एक माह में जिले में रील (छोटे वीडियो) प्रसारित (वायरल) होने पर दो महिला सिपाही व चार महिला होमगार्ड को सस्पेंड किया गया है.
इन महिला पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, अगर रिकॉर्ड की बात करें तो रील बनाने के मामले में पहली कार्रवाई मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्क्वाड में शामिल महिला सिपाही मोहिनी पर हुई. मोहिनी ने भौकाल दिखाते हुए कुछ गानों व एक डॉयलाग अब मचेगा कहर, देख बाप आ गया तेरे शहर… पर रील बनाई थी. सात सितंबर को इस मामले की जानकारी जब एसएसपी हेमंंत कुटियाल को लगी तो उन्होंने सीओ को जांच सौंपी. जिसके बाद महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद भी वीडियो वायरल होते रहे. कार्रवाई के महज 10 दिन बाद महिला थाने में तैनात सिपाही सलोनी मलिक की पुरानी इंस्टाग्राम रील वायरल हो गई. इस रील में महिला सिपाही सलोनी माथा गरम है, सुबह से मेरा… गाने पर एक्टिंग करती दिखाई देती हैं. एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लेकर महिला सिपाही सलोनी मलिक को भी निलंबित कर दिया.
इसके बाद कलेक्ट्रट पर तैनात चार महिला होमगार्ड रुखसार, मोनू, स्वाति और सपना की एक माल में बनाई गई रील इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई. 12 दिन पहले इसकी शिकायत होमगार्ड के जिला कमांडेंट चंदन सिंह से की गई. शिकायत मिलने पर जिला कमांडेंट ने वीडियो की जांच कराई जो सही पाया गया, इसके बाद होमगार्ड जिला कमांडेंट ने चारों महिला होमगार्ड को निलंबित कर दिया.