योगी सरकार युवाओं के लिए अक्सर कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है. हाल ही में उन्होने यूपी के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया था. दरअसल, सीएम योगी के आदेश पर अब पुलिस में 534 आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर खिलाड़ियों के सेवायोजन के लिए बोर्ड की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है. इस संबंध में जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर कैसे खिलाड़ियों को यूपी पुलिस में भर्ती होने का मौका मिल सकेगा.
उम्र भी की गई निर्धारित
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस द्वारा शुरू हुई इस भर्ती में खिलाड़ियों की खेल विषयक दक्षता एवं प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा. न्यूनतम अर्हता के रूप में निर्धारित खेलों में से किसी एक खेल में प्रतिभाग करने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित है. साथ ही 12वीं या समकक्ष शैक्षिक योग्यता आवश्यक है.
नेशनल खेल
- नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर)
- फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर/सीनियर)
- अखिल भारतीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)
- अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
- विश्व स्कूल खेल (अंडर में 19)
- राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर में 19)
- अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –
वाटर स्पोर्ट्स में 42, वालीबाल में 10, बास्केटबाल में 13, हैंडबाल में 12, कबड्डी में 10, फुटबाल में 20, टेबल टेनिस में चार, बैंडमिंटन में छह, क्रास कंट्री में आठ, हॉकी में आठ, तीरंदाजी में 12, जिमनास्टिक में 12, भारोत्तोलन में 10, बुशू में नौ, जूडो में 10, बाक्सिंग में 11, एथलेटिक्स में 57, तैराकी में 21, ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में 14, साइक्लिंग में छह तथा कुश्ती में 20
महिला अभ्यर्थियों के लिए –
वालीबॉल, बास्केटबाल व कबड्डी में 10-10, टेबल टेनिस में दो, बैडमिंटन में चार, क्रास कंट्री में छह, हॉकी में 12, तीरंदाजी में 10, भरोत्तोलन में आठ, बुशू में छह, जूडो में 10, बाक्सिंग में आठ, एथलेटिक्स में 46, तैराकी में 19 और ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में आठ, साइक्लिंग में चार तथा कुश्ती में 18
Also Read : मुरादाबाद : महिला पुलिसकर्मियों को मुसीबत में डाल रहा वायरल होने का चस्का, अब तक 6 सस्पेंड