उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हाल ही में अपने दौरे पर फर्रुखाबाद गए थे. इस दौरान विकास खंड राजेपुर के ग्राम दहेलिया के कार्यक्रम में 16.71 करोड़ की 7 परियोजनाओं का किया लोकार्पण किया. जिसमे अमृत सरोवर का लोकार्पण प्रमुख था. उनके दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री की जन चौपाल दहेलिया में आयोजित की गयी. जिसमे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया. स्वयं सहायता समूह एवं आंगनवाड़ियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. जन चौपाल में 16.71 करोड़ लागत की 07 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. बौद्ध नगरी संकिसा के नाम पर संकिसा विकास खण्ड के निर्माण की घोषणा की गयी.
जनचौपाल में उप मुख्यमंत्री ने किया जनसंबोधन
जानकारी के मुताबिक, जन चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में आप सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारी सरकार गरीब कल्याण एवं गरीबों को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिसम्बर माह तक निःशुल्क राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के गरीबों को लूट कर तिजोरी भरने का कार्य किया है उस पैसे को जमीन से भी खुदवाकर गरीब हित में लगाने का कार्य किया जाएगा. नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में 10 लाख नये समूह बनाये जा रहे है. जब प्रत्येक घर में नारी अपने पैरों पर खड़ी होगी तभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और खुशियां देने का कार्य कर सकेगी.
सरकार है भूमाफियाओं पर सख्त
सरकार की मंशा है कि अवैध कब्जे के नाम पर किसी गरीब को ना परेशान कर भूमाफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का कार्य किया जाये. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गावं में गन्दगी है तो सफाई कर्मचारी का इन्तजार न करें बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूक हो, गावं में गन्दगी ही ना होने दे जिससे गाँव में बीमारियां ना हो सके.
सरकार लगातार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है. हमारी सरकार ने कल्याणकारी योजना की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजने का कार्य किया है. गरीब व्यक्ति जो कि पैसा ना होने के कारण गम्भीर बीमारी होने पर अपना इलाज नहीं करा पा रहा था जिससे उनकी मृत्यु हो जाती थी. देश के पीएम मोदी ने इस समस्या को देखते हुए आयुष्मान भारत योजना को संचालित की जिसमें एक गोल्डन कार्ड धारक 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकता है.
सरकार दे रही गरीबों को छत और बेरोजगारों को रोजगार
उन्होंने कहा कि सेवा और सुशासन ही हमारी सरकार का संकल्प है. हमारी सरकार ने गरीबों को छत और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया है. पानी की बर्बादी न होने दे. पेड़ सूखने ना पाये, पेड़ कटने ना पाये, उसको भी बचाने का कार्य करे. गोवंश को आवारा ना छोड़े. जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक सुरभि गंगवार, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, डीएम संजय कुमार सिंह, सीडीओ, एएसपी अजय प्रताप, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि रहे.
Input- अभिषेक गुप्ता