बिग बॉस की धमाकेदार शुरूआत के बाद से ही शो साजिद खान की वजह से विवादों में आ गया है. साजिद खान की एंट्री के बाद से लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने मुंबई की सड़कों पर उतर कर साजिद खान का विरोध शुरू कर दिया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर भी बात की है. उन्होनें कहा है कि इंडस्ट्री में महिलाओं की इज्जत ही नहीं है, इसलिए अब वह बॉलीवुड से दूर रहेंगी.
मंदना करीबी उतरीं सड़क पर
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 16 के प्रीमियर वाले दिन जब आखिरी कंटेस्टेंट के रूप में साजिद की एंट्री हुई थी तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि इसे क्यों ले लिया. मंदना करीमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बॉलीवुड छोड़ नहीं रही हूं. मैं बस फिलहाल बॉलीवुड में काम नहीं कर रही. मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती जहां पर महिलाओं को रिस्पेक्ट न मिले.’
Respect for women!but I'm not surprised that he is in the show because Bollywood is a place where you rub my back and I rub yours!!Where is “ I stopped working because he is in the show?Or I quite just now?🙏🙏
— Mandana karimi (@manizhe) October 6, 2022
एक इंटरव्यू में मंदना करीमी (Mandana Karimi) ने कहा है कि लोगों के लिए, जीवन ऐसा बन गया है, ‘अगर इससे मुझे फायदा होने वाला है और मैं पैसा कमा सकती हूं, तो फिर किसे पड़ी है. इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां है. गर्लफ्रेंड है. बॉयफ्रेंड है या फिर हसबैंड है. यह बिलकुल ऐसा है कि तुम मेरी पीछ खुजाओ. मैं तुम्हारी खुजलाऊंगा. मंदना खुद सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रही हैं.
ईरान की एक्ट्रेस मंदना करीमी का मुंबई में हिज़ाब के खिलाफ़ अकेला होकर प्रदर्शन
बॉलीवुड का एक भी एक्टर नहीं औऱ न ही अभिव्यक्ति के नाम पर JNU में चिल्लाने वाले औऱ न ही फेमिनिस्ट गैंग की बड़ी बिंदी वाली जमात दिखी
ये सारे पा*खंडी, घ*टिया, और देश द्रो*ही हैं 😡
Boycott Bollywood 😡 pic.twitter.com/3z3W9DNLvZ
— Yogi (@YOGESHK98981051) October 6, 2022
मंदाना ने भी लगाया था आरोप
गौरतलब है कि, मंदाना ने साल 2018 में साजिद पर आरोप लगाया था कि उनको 2014 में रिलीज हुई ‘हमशक्ल्स’ में रोल ऑफर हुआ था. इसी संबंध में उन्हें साजिद ने अपने ऑफिस बुलाया था. उन्होंने एबीपी को एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह उनके ऑफिस पहुंची तो उनसे साजिद ने ये कहा कि वह देखना चाहते हैं कि एक्ट्रेस की बॉडी फिल्म के रोल के हिसाब से कितनी फिट है. इसके बाद उन्हें शर्ट उतारकर बिकिनी दिखाने के लिए कहा गया. इस बात से वह दंग रह गई थीं और अपने मैनेजर के साथ फौरन वहां से निकल गई थीं.
उर्फी जावेद ने भी किया था विरोध
बता दें कि, इससे पहले उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, बिग बॉस आपने ऐसा क्यों किया, जब आप जब आप सेक्शुअल प्रीडेटर्स का सपोर्ट करते हैं, आप असल में उनको बताते हैं कि जो उन्होंने किया वो ठीक है. इन आदमियों को यह जानना जरूरी है कि यह व्यवहार ठीक नहीं है. वे इससे बच नहीं सकते. यौन शिकारियों के साथ काम करना बंद कीजिए. यह कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं, बहुत शर्मनाक है.
साजिद खान ने जो किया उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी. सोचिए जिन लड़कियों को उसने प्रताड़ित किया वे क्या महसूस कर रही होंगी. इसलिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं क्योंकि भले ही आपने कई लड़कियों का शोषण किया आप भारत के बड़े शो में पहुंच जाएंगे. कॉन्ट्रोवर्सी के लिए आप हर चीज थोड़े सपोर्ट करेंगे.