उत्तर प्रदेश में आतंकी और उससे जुड़े संगठनों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी यूपी एटीएस (UP ATS) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। 2 दिन के बड़े अभियान में यूपी एटीएस ने अल कायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन के आठ आतंकियों को गिरफ्तार (Eight Terrorists Arrested) किया है।
यूपी एटीएस ने इन आरोपितों को बीते पांच अक्टूबर से दो दिन तक छापा मारकर गिरफ्तार किया है। इन आठ में से चार सहारनपुर और एक को शामली से पकड़ा गया है। एटीएस ने अल कायदा इंडियन सबकॉंटिनेंट या अल कायदा बर्र ए सगीर और जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकी को पकड़ा है।
यूपी एटीएस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अलकायदा इंडियन सब कॉटिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और सहयोगी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजवा ए हिंद का उद्देश्य पूरा करने के लिए अपना आतंकी नेटवर्क बढ़ा रहे थे।
एटीएस ने कहा कि इसके लिए इन संगठनों ने देश में अवैध घुसपैठ कर सबसे पहले सीमावर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल, असम आदि में अपनी जड़ें मजबूत की और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को खुद से जोड़ा। अब ये उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को खुद से जोड़कर फंड जुटा रहे थे और जेहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे।
Also Read: AMU में हिंदू छात्र से तमंचे के बल पर लगवाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कलावा उतरवाया, बहन को दी हिजाब पहनाने की धमकी
यूपी एटीएस ने लुकमान पुत्र इमरान, निवासी सहारनपुर, शहजाद पुत्र इसरार निवासी शामली, कारी मुख्तार पुत्र अयूब खान निवासी सहारनपुर, मुदस्सिर पुत्र अब्दुर्रहमान निवासी हरिद्वार, कामिल पुत्र यासीन सहारनपुर, अलीनूर, नवाजिश अंसारी पुत्र मुनव्वर अली निवासी झारखंड और मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )