बिग बॉस में हो सकती है शर्लिन चोपड़ा की एंट्री, साजिद खान ने प्राइवेट पार्ट दिखाकर रेटिंग देने की कही थी बात

बिग बॉस के सीजन 16 वें जब से फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई एक्ट्रेस ने उनका विरोध कर रही हैं। उर्फी जावेद, मंदाना करीमी और अब शर्लिन चोपड़ा…. तीनों। अभिनेत्रियां लगातार सोशल मीडिया पर शो में साजिद खान की एंट्री के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करके सलमान खान से पूछा था कि अगर उनके घर कोई महिला साजिद खान की बदसलूकी का शिकार होती तो क्या वो उसे घर में एंट्री लेने देते ? इसके अलावा भी शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बारे में कई खुलासे किए हैं।

ट्वीट करके उठाए सवाल

जानकारी के मुताबिक, शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए कहा कि इसे 0 से 10 के बीच में रेटिंग दो। मैं बिग बॉस हाउस में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं। देखते हैं कि एक सर्वाइवर एक मॉलेस्टर से कैसे निपटती है। प्लीज स्टैंड लीजिए सलमान खान।’ बिग बॉस हाउस में पहले भी कई दुश्मन एक दूसरे का सामना करते नजर आ चुके हैं, देखना होगा कि क्या इस बार भी ऐसा होगा?

 

शर्लिन चोपड़ा ने अगले ट्वीट में पूछा कि, ‘अगर साजिद खान ने सलमान खान की किसी करीबी लड़की को मॉलेस्ट किया होता तो क्या तब भी वह ऐसे शख्स को बिग बॉस हाउस में आने देते?’

 

ले सकती हैं घर में एंट्री

शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘उन लड़कियों के दुखों और तकलीफों का क्या जिन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती शेयर करने की हिम्मत दिखाई थी। जिनका साजिद खान के साथ बहुत भयानक और शॉकिंग एक्सपीरियंस रहा है।’ शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि वह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं।

Also Read : साजिद खान के Big Boss जाने पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- लड़कियों को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने वाले का समर्थन क्यों?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )