बीती रात उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में 5 एसओजी के जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। पांच जवानों में से 3 की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद अब मौके पर भरी पुलिस फोर्स मौजूद है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मामले उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस बिना सूचना के यहां आई थी। वह लोग सादी वर्दी में थे। हमने इस मामले में 6 धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, ये घटना तब हुई जब बुधवार को मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में दबिश देने गई थी। दबिश के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज़ भुल्लर के परिवार के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। यह नोक-झोंक इतनी बढ़ गई की फायरिंग शुरू हो गई। यहां ज्येष्ठ ब्लाक के प्रमुख गुरताज़ भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई।
हमले में घायल हुए पांच लोग
उसी के बाद लोग भड़क गए और पुलिस पर हमला हुआ जिसमें करीब 5 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। ऐसी भी सूचना है कि पुलिस की एक टीम को बंधक बना लिया गया है। घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जसपुर ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखा। नैशनल हाइवे जाम कर बैठे लोगों को जानकारी देकर वहां से हटाया गया।
मुरादाबाद डीआईजी ने दी जानकारी
मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, खनन मामले में पचास हजार के वांछित जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस और एसओजी लगी थी। बुधवार शाम सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा के पास जफर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो जफर उत्तराखंड क्षेत्र के भरतपुर गांव में पहुंच गया। जहां जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें दो सिपाही समेत पांच घायल हुए हैं। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तराखंड पुलिस के DIG नीलेश भरमे ने बताया था कि हम मामले की जांच करेंगे। डॉग स्कॉड से लेकर बेलिस्टिक एक्सपर्टस तक को बुलाया जाएगा। इससे हम यह पता चलेगा किसकी गोली से यह मौत हुई है। भरमे ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस बिना सूचना के यहां आई थी। वह लोग सादी वर्दी में थे। हमने इस मामले में 6 धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )