यूपी के झांसी जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सिपाही ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल, एट थाना इलाके में कानपुर हाईवे पर कार का टायर बदल रहे सिपाही की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घटना में दो लोग घायल भी हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। त्योहार से पहले हुए इस हादसे से मृतक के गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों की शादी हो चुकी है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, झांसी जिले के एरच के गोरा गांव निवासी महेश यादव (58) कानपुर देहात में सिपाही के पद पर तैनात थे। वह अपने गांव आए हुए थे। बुधवार की सुबह वह कानपुर देहात के लिए कार से निकले थे। उनके साथ कार में जालौन के कदौरा निवासी जुनैद अहमद तथा कानपुर देहात के सटटी अफसरिया निवासी अहसान अहमद भी सवार थे।
मौके पर हुई मौत
थाना एट के पास कार पंक्चर हो गई। इस पर महेश यादव गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर उसका पहिया बदलने लगे। इसी दरम्यान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनमें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनके साथ मौजूद जुनैद अहमद व अहसान अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज भेजा। हादसे की खबर से सिपाही के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Also read: UP: जब जाम के झाम में फंसे Mathura SSP, गाड़ी से उतरकर किया कुछ ऐसा कि हो रही सराहना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































