टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है। इस बार के सीजन में बिग बॉस नए-नए तरीके अपनाकर घर के सदस्यों को नॉमिनेट कर रहे हैं वही इन वजहों से लगातार सदस्यों में लड़ाइयां होती देखी जा रही हैं। कल यानी कि मंगलवार को बिग बॉस ने घर वालों को नॉमिनेशन का टास्क दिया था। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देश और विदेश में चर्चित अब्दु रौजिक काफी नाराज हो गए उन्हें पहली बार इस तरह से गुस्सा होते हुए देखा गया। एक पल तो उनकी आंखों में भी आंसू आ गए थे। अब्दु को इमोशनल देख शिव और अन्य सदस्य भी भावुक हो गए। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
यह था नॉमिनेशन का टास्क
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस ने घर के दो-दो कंटेस्टेंट्स को मौका देते हैं कि वे दो कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बेघर होने के लिए नॉमिनेट करें। अब जो-जो बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है यहां उनके सामने जिन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया है उनके बारे में बताते हैं। इसी क्रम में अब्दु और प्रियंका को नॉमिनेशन के लिए साथ में बुलाया जाता है और इनके नॉमिनेशन पर डिसीजन गौतम और सुम्बुल तौकीर के हाथ में होता है।
अपने आपको नॉमिनेशन से बचाने के लिए प्रियंका कहती हैं कि मैं अपने डिसीजन खुद लेती हूं लेकिन अब्दु को शिव और साजिद खान की सलाह की जरूरत पड़ती है। अब्दु अपने आपको डिफेंड करने की कोशिश करते हैं लेकिन गौतम और सुम्बुल उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं।
Ab #GautamSinghVig, @soundarya_20, #NimritKaurAhluwalia, @ShivThakare9, #AbduRozik, @iamTinaDatta aur #GoriNagori huye hai nominated.😢#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/l3BzbuhC55
— ColorsTV (@ColorsTV) October 25, 2022
अब्दु को उदास देख भड़क रहे फैंस
जिसके बाद पहले अब्दु कोई रिएक्शन नहीं देते लेकिन बाद में ये देखकर भड़क जाते हैं कि सुम्बुल और प्रियंका अब उनकी दुश्मन बन चुकी हैं। इसके बाद अब्दु साजिद के पास जाते हैं और उन्हें सबकुछ बताते हैं। साजिद उन्हें कूल रखने की कोशिश करते हैं लेकिन अब्दु कहते हैं कि प्रियंका अंकित को लेकर बहुत डोमिनेटिंग हैं। अब्दु इस दौरान काफी इमोशनल भी होते देखे गए। उनको इस तरह देखकर उनके फैंस का दिल भी टूट गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )