मुरादाबाद: नेत्रहीन किशोरी को खाना खिलाने के बहाने ले गया जाहिद, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के भोजपुर में एक दिव्यांग किशोरी (Blind Teenager) को खाना खिलाने के बहाने ले जाकर समुदाय विशेष के युवक जाहिद (Accused Zahid) ने बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के निवासी ग्रामीण पत्नी और बच्चों के साथ खेतों में काम करके गुजर बसर करता है। ग्रामीण के मुताबिक, उनकी 14 वर्षी बेटी दोनों आंखों से देख नहीं पाती है। वह अक्सर घर के बाहर दरवाजे पर ही बैठी रहती है। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे किशरोी पास में ही रहने वाले ताऊ के घर जा रही थी।

Also Read: देवरिया: शिक्षक अनवर अली ने कक्षा 6 की छात्रा से की छेड़खानी, जांच में मामला सही मिलने पर हुआ निलंबित, केस भी दर्ज

आरोप है कि इस दौरान गांव के ही समुदाय विशेष के युवक जाहिद ने किशोरी को रोक लिया और खाना खिलवाने के बहाने किशोरी को गांव के पास मे हो रही प्लाटिंग में बने खाली कमरे में ले गया। वहां जाहिद ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर नग्न अवस्था में ही किशोरी को छोड़कर भाग गया।

इस बीच किसी तरह किशोरी ने मुंह से कपड़ा निकालकर शोर मचाया तो पास से गुजर रहीं महिलाएं वहां पहुंची। महिलाओं ने किशोरी को पहले कपड़े से ढका और फिर उसे घर पहुंचाया। वहीं, जब परिजन घर पहुंचे तो किशोरी ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी।

Also Read: फिरोजाबाद: दहशत में सिपाही का परिवार, शाहरुख ने बेटी को धमकाया, बोला- धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं किया तो सिर कलम कर दूंगा

मामले में एसओ भोजपुर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जाहिद के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उसके ऊपर पाक्सो एक्ट की धारा भी लगाई गई है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। लेकिन, वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )