यूपी में ना सिर्फ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. मामला बाराबंकी जिले का है, जहां चोरों ने बाकायदा पुलिस ने सांठगांठ कर रखी थी. इस मामले की जांच में इसका खुलासा होने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मियों को सोमवार को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है.
पुछताछ में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले की जहांगीराबाद पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक बाल अपचारी समेत छह लोगों को सोमवार को पकड़ा है. इन्हीं अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि इन्हीं लोगों द्वारा जहांगीराबाद क्षेत्र में बंद पड़ी एक केमिकल फैक्टरी में स्क्रैप की चोरी की गई. यह फैक्टरी 2014 में शेयर के विवाद को लेकर सेबी ने सील की थी. इसमें पुलिस की भूमिका की जांच कराई गई थी. इस मामले में सीओ सिटी ने यह जांच की.
जांच में दो सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों की चोरों से सांठगांठ मिली. जांच में ये बात सामने आई है कि ये पुलिसकर्मी चोरी का सामान बेचवाने में भी शामिल पाए गए.
इनको किया गया सस्पेंड
इस पर एसपी अनुराग वत्स ने शहर कोतवाली के सोमैयानगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने के दरोगा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, शहर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, यूपी-112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद के सिपाही आशीष व राजकुमार को निलंबित कर दिया. इन सबसे साथ इस गोरखधंधे में शामिल होमगार्ड बसंत यादव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एसपी ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी है जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.