Youtube सिंगर फरमानी नाज का परिवार निकला लुटेरा, गैंग बनाकर सरिया लूटता था अब्बू आरिफ, भाई अरमान गिरफ्तार, 200KG सरिया बरामद

हर-हर शंभू गाने को लेकर सुर्खियों में आईं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) का पिता आरिफ (Father Arif) गैंग बनाकर सरिया लूटता था। मेरठ पुलिस ने सोमवार को इसका खुलासा किया है। इस गैंग ने टेहरकी के जंगल से गार्डों को बंधक बनाकर 25 कुंतल सरिया लूटा था। इस मामले में पुलिस ने फरमानी नाज के भाई अरमान (Brother Arman) समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उनका पिता आरिफ और जीजा समेत 7 आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

कब्जे से 200 कुंतल सरिया व पिकअप बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 200 कुंतल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था।

Also Read: मुजफ्फरनगर: वसीम ने बकरी को बनाया अपनी हवस का शिकार, विरोध पर मालकिन को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

उन्होंने बीते 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल टावर के बीटीएस से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।

गिरफ्तार आरोपी फरमानी का भाई

वहीं, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खिर्वा चौराहे से कंकरखेड़ा के पावली खास निवासी अनुज पुत्र बालेश्वर, शाकिब पुत्र इरशाद, मोनू पुत्र किशनपाल एवं द्वारिकापुरी निवासी मोनू पुत्र रहीश, इरशाद पुत्र महबूब, टेहरकी निवासी फिरोज पुत्र सादिक खान, जटौली निवासी शाहरूख पुत्र लियाकत, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी स्थित मोहम्मदपुर लोढ्ढा निवासी अरमान पुत्र आरिफ को पकड़ लिया है।

Also Read: शाहजहांपुर: महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, अप्राकृतिक संबंध नहीं बनाने पर पिटाई, कफील अहमद की करतूत में अम्मी-अब्बू भी शामिल

उन्होंने बताया कि सभी बदमाश पिकअप में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने टेहरकी में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने 200 किलो सरिया बरामद किया है। आरोपित अरमान गायिका फरमानी का भाई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )