‘Thank You मेरी जिंदगी में आने के लिए’, शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अवॉर्ड, भावुक हुए फैंस

 

बिग बॉस 13 जिस जिस ने भी देखा होगा, वो हर व्यक्ति शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद करता होगा। उस सीजन में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। जिसके बाद शहनाज काफी उदास रहने लगी। वो अक्सर कई जगहों पर सिद्धार्थ को याद करती नजर आती हैं। हाल ही फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अर्चीवर्स अवॉर्ड्स की नाइट में शहनाज गिल को राइसिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ को याद किया। जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए।

सिद्धार्थ को दिया सफलता का क्रेडिट

जानकारी के मुताबिक, आज कल शहनाज गिल फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अर्चीवर्स अवॉर्ड्स के लिये दुबई पहुंची हुई हैं। अवॉर्ड नाइट से एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में शहनाज गिल अपनी सक्सेस का क्रेडिट सिद्धार्थ शुक्ला को देती दिख रही हैं। इसके बाद शहनाज गिल ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि ‘इसके लिए मैं अपनी टीम और सपोर्ट स्टाफ या फिर किसी और धन्यवाद नहीं कहूंगी।’

आगे शहनाज कहती हैं कि ‘तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, लेकिन एक शख्स है, जिसने मुझे इसके काबिल बनाया है और आज मैं जहां सिर्फ उसके सपोर्ट से हूं, थैंक्यू सिद्धार्थ शुक्ला मेरी लाइफ में आने के लिए, मेरी लाइफ में इतना इंवेस्ट किया कि ताकि मैं यहां तक पहुंच सकूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये आपके लिए है।’ इस तरह से अपनी कामयाबी का श्रेय शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को दिया है।

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो

फैंस खुश हैं कि शहनाज तरक्की के दौर में अपने प्यार को नहीं भूलीं। शहनाज ने पूरी दुनिया को ये भी बता दिया कि वो आज भी सिद्धार्थ से बेइंतिहा मोहब्बत करती हैं। सिडनाज के चाहने वाले उनकी इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )