Tech News: अगर आप भी हैं ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट से परेशान तो इस तरह से करें Tweet, जानें आसान स्टेप्स

 

ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जोकि खबरों के बारे में जानने और ट्रेंडिंग चीजों के बारे में जानने के लिए परफेक्ट है. पर, इस एप में एक कमी भी है कि ट्विटर पर ट्वीट करते वक्त 280 कैरेक्टर की लिमिट है. इस समस्या से निपटने के लिए आप वीडियो पोस्ट का सहारा ले सकते हैं. वीडियो पोस्ट में आप एक लंबा मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उसे अपने फॉलोवर्स या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. खास बात यह है कि ट्विटर पर वीडियो शेयर करने के लिए आपको बस वीडियो का URL कॉपी और पेस्ट करना होगा. आप केवल URL को कॉपी और पेस्ट करके YouTube जैसे प्लेटफॉर्म से वीडियो को सीधे एक ट्वीट में एम्बेड भी कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसका तरीका….

अपने कंप्यूटर से ट्विटर पर वीडियो कैसे पोस्ट करें

1- इसके लिए सबसे पहले ट्विटर वेबसाइट पर जाएं.
2- यहां अपना अकाउंट लॉग इन करें.
3- What’s happening? पर क्लिक करें.
4- अब टेक्स्ट बॉक्स में नया ट्वीट लिखें.
5- ट्वीट विंडो के नीचे-बाईं ओर, मीडिया आइकन पर हिट करें.
6- पॉप-अप विंडो में, वह वीडियो चुनें जिसे आप अपने डिवाइस से अपलोड करना चाहते हैं.
7-वीडियो के साथ वे टेक्स्ट जोड़ें जिसे आप वीडियो के साथ ट्वीट करना चाहते हैं.
8- इसके बाद ट्वीट को हिट करें.

अपने मोबाइल से ट्विटर पर वीडियो कैसे पोस्ट करें

1- अपने iPhone, iPad, या Android पर Twitter मोबाइल ऐप खोलें.
2- यहां अपने अकाउंट में लॉग इन करें
3-. ट्वीट लिखने के लिए स्क्रीन के बॉटम में बाएं कोने में क्विल आइकन पर टैप करें.
4- अब अगले पेज पर टेक्स्ट विंडो के नीचे-बाईं ओर मीडिया आइकन पर क्लिक करें.
5- एक वीडियो रिकॉर्ड करें या अपने फोन से किसी वीडियो को सेलेक्ट करें.
6- कैमरा या फोटो ऐप पर ट्विटर एक्सेस एनेबल करें.
7- इसके लिए आपको फोन की सेटिंग ऐप पर जाना होगा.
8– इसके बाद वीडियो में टेक्स्ट जोड़ें और फिर ट्वीट करें.

ट्वीट में वीडियो कैसे एम्बेड करें

1- YouTube जैसे वीडियो को होस्ट करने वाले प्लेटफ़ॉर्म से वीडियो का URL कॉपी और पेस्ट करें.
2- URL को एक ट्वीट में पेस्ट करें – कैरेक्टर लिमिट देखें.
3- यहां आपको ट्वीट टेक्स्ट बॉक्स में एक एम्बेडेड वीडियो प्रीव्यू दिखाई देगा.
3. इच्छानुसार टेक्स्ट जोड़ें और फिर ट्वीट पर क्लिक करें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )