चेतन भगत के ‘यूथ का ध्यान भटका रहीं’ कमेंट पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- जब अपने से आधी उम्र की लड़कियों को…

 

उर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है कई बार उनके बयान भी सुर्खियों में बने रहने की वजह बन जाते हैं. ऐसे में कई बड़े सिलैब्स भी उर्फी पर तंज कसने से पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान मशहूर राइटर चेतन भगत ने उर्फी जावेद पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि उर्फी की वजह से यूथ भटक रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने चेतन भगत को करारा जवाब दिया है. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतन भगत की कई खबरों को शेयर किया है. इसके साथ ही स्टोरी लगाकर चेतन भगत के बारे में काफी कुछ कहा है.

चेतन भगत ने दिया था बयान

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में आयोजित एक इवेंट में चेतन भगत ने आज के युवाओं को किताबें पढ़ने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है. लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं. फोटो लाइक करते रहते हैं. यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है. मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है. उर्फी की गलती नहीं है. वो अपना करियर बना रही है. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं. आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं. आज उसने दो फोन पहने हैं. चेतन भगत ने ये भी कहा कि उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं. इस पर कहानियां बनती हैं.

उर्फी ने दिया करारा जवाब

उर्फी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखती हैं, ‘जब अपने से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों से भटकाया था?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठकराते हैं. तुम बेगैरत हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है. फालतू में मुझे अपनी बातों में लेकर आए, मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे यंग लड़के भटक रहे हैं, ये सच में बकवास हरकत है. तुम्हारा यंग लड़कियों को मैसेज करना उनके लिए भटकाने वाला नहीं था?’

इसके आगे उर्फी ने यह भी लिखा- ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों. मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत. अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ. अपनी गलती मत देखो. तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं, मैं नहीं. तुम जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है.’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )